Question :

हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

Answer : A

Description :


हरित क्रांति का अर्थ है कृषि के आधुनिक विधियों का प्रयोग करते हुए खाद्यान्न की उत्पादकता में अपार वृद्धि लाना।


Related Questions - 1


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?


A) 10° से.
B) 3° से.
C) 22° से.
D) 18° से.

View Answer

Related Questions - 3


सह्राद्रि पर्वत स्थित है


A) पश्चिम बंगाल में
B) उड़ीसा में
C) कश्मीर में
D) महाराष्ट्र में

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से सितारों की दूरी को किस इकाई में नापते है ?


A) प्रकाश वर्ष
B) फैदम
C) नॉटिकल मील
D) किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer