हरित क्रान्ति का अर्थ है-
A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी
Answer : A
Description :
हरित क्रांति का अर्थ है कृषि के आधुनिक विधियों का प्रयोग करते हुए खाद्यान्न की उत्पादकता में अपार वृद्धि लाना।
Related Questions - 1
किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी
Related Questions - 2
नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?
A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर
Related Questions - 3
आयतन के दृष्टिकोण से वायुमण्डल में सबसे महत्वपूर्ण गैसें ________हैं।
A) नाइट्रोजन तथा मीथेन।
B) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन।
C) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
D) हाइड्रोजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
Related Questions - 4
ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं
A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर
Related Questions - 5
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii