Question :

हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

Answer : A

Description :


हरित क्रांति का अर्थ है कृषि के आधुनिक विधियों का प्रयोग करते हुए खाद्यान्न की उत्पादकता में अपार वृद्धि लाना।


Related Questions - 1


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन सा राज्य विस्तारित है?


A) असम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer

Related Questions - 5


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer