Question :

भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

Answer : A

Description :


पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।


Related Questions - 1


भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-


A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300

View Answer

Related Questions - 2


जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 4


भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहां स्थापित किया गया था?


A) नंगल
B) कोच्चि
C) ट्रॉम्बे
D) सिंदरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से कारक पृथ्वी पर सौर ऊर्जा की मात्रा को प्रभावित नहीं करते है ?

 

(i) सौर स्थिरांक

(ii) धरातलीय तापमान

(iii) दिन की अवधि

(iv) पृथ्वी का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iv
C) iii तथा iv
D) ii, iii तथा iv

View Answer