Question :
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?
A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा
Related Questions - 2
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?
A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी
Related Questions - 4
अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।
A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था
Related Questions - 5
सवाना किस जलवायु वर्ग का उपविभाग है?
A) ऊष्ण कटिबंधीय
B) नम मध्यतापीय
C) शुष्क
D) नम शीत