Question :

भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

Answer : A

Description :


पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।


Related Questions - 1


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) आर्कटिक रेखा

View Answer

Related Questions - 3


तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?


A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

View Answer

Related Questions - 5


डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-


A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको

View Answer