Question :
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?
A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है
Related Questions - 2
झीलों के भराव से बने मैदानों को ______ कहा जाता है।
A) डेल्टा मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) टिल मैदान
D) सरोवरी मैदान
Related Questions - 3
भारत का मानक समय (स्टैण्डर्ड टाइम) कितने देशान्तर का स्थानीय समय है?
A) 81ᵒ पूर्व देशान्तर
B) 82.5ᵒ पूर्व देशान्तर
C) 84ᵒ पूर्व देशान्तर
D) 86ᵒ पूर्व देशान्तर
Related Questions - 4
किस उद्योग में सबसे अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है?
A) लौह-इस्पात
B) सूती वस्त्र
C) चीनी उद्योग
D) चाय परिष्करण
Related Questions - 5
भारत में कौन सा राज्य सुनहरी मूगा रेशम के उत्पादन में अग्रणी है?
A) बिहार
B) असम
C) कर्नाटक
D) जम्मू तथा कश्मीर