Question :
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
‘विली-विली’ से क्या तात्पर्य है ?
A) आस्ट्रेलिया के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
B) भूकम्प।
C) अत्याधिक उच्च ज्वार।
D) भारत के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।
A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
Related Questions - 4
कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती