भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण
A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 2
पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित नेबुलर सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
A) वैगनर
B) लाप्लास
C) कांट
D) जींस तथा जैफ्रीज
Related Questions - 3
अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?
A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास
Related Questions - 4
कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?
A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली
Related Questions - 5
कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।
कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।