भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?
(i) विभेदात्मक तापन
(ii) पृथ्वी का घूर्णन
(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना
(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii
Related Questions - 2
दक्षिम भारत में प्रांतों की भाषाओं के वर्ग का सही चयन कीजिए-
A. केरल 1. कन्नड़
B. तमिलनाडु 2. मनयालम
C. कर्नाटक 3. तेलुगु
D. आंध्र प्रदेश 4. तमिल
A) A-2, B-4, C-1, D-3
B) A-2, B-1, C-3, D-4
C) A-4, B-1, C-3, D-2
D) A-3, B-4, C-1, D-2
Related Questions - 3
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है-
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु
Related Questions - 4
कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
A) 661⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
B) 0ᵒ अक्षांश रेखा
C) 231⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
D) 221⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
Related Questions - 5
रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन सी है?
A) जूट, गन्ना, अलसी
B) कपास, मक्का, तम्बाकू
C) कपास, सन, जूट
D) सन, कपास, मक्का