भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?
A) कोलकाता
B) विशाखापट्टनम
C) मुम्बई
D) श्रीनगर
Related Questions - 2
किन राज्यों में भारत की 60 प्रतिशत से अधिक ईसाई जनसंख्या निवास करती है?
A) अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
C) केरल, नागालैंड, सिक्किम
D) तमिलनाडु, असम, नागालैंड
Related Questions - 3
जर्मनी तथा पोलैंड के बीच सीमा का क्या नाम है ?
A) हिंडनबर्ग रेखा
B) मैगिनॉट रेखा
C) ड्यूरैंड रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा
Related Questions - 4
पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?
A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।
Related Questions - 5
भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-
A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300