भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Answer : A
Description :
पo घाट पर उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते हैं. इसे उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन भी कहते हैं। यह पo घाट के अलावा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ियों पर अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में पाये जाते हैं। चूँकि इस वन के वृक्षों में पतझड़ का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण वर्ष भर हरे भरे रहते हैं. इसलिए इस प्रकार के वन को चिर हरित या सदाहरित वन कहते हैं।
Related Questions - 1
उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।
A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन
Related Questions - 2
कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?
A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि
Related Questions - 3
एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?
A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय
Related Questions - 4
किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?
A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)
Related Questions - 5
भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?
A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर