Question :

किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

Answer : C

Description :


चाय के लिए पर्याप्त वर्षा चाहिए किन्तु पानी का जमान नहीं होना चाहिए। इसलिए चाय की खेती ढालू भूमि (सीढ़ीदार) पर की जाती है।


Related Questions - 1


रुस के स्टेपी प्रदेश के प्राचीन निवासी हैं


A) किर्गीज
B) तुआरेग
C) बुशमैन
D) भील

View Answer

Related Questions - 2


आयतन के दृष्टिकोण से वायुमण्डल में सबसे महत्वपूर्ण गैसें ________हैं।


A) नाइट्रोजन तथा मीथेन।
B) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन।
C) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
D) हाइड्रोजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सोमेश्र्वर की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) चंपारण
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 4


चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

View Answer