Question :

किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

Answer : C

Description :


चाय के लिए पर्याप्त वर्षा चाहिए किन्तु पानी का जमान नहीं होना चाहिए। इसलिए चाय की खेती ढालू भूमि (सीढ़ीदार) पर की जाती है।


Related Questions - 1


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


‘फॉरेस्ट रिसर्च सेन्टर’ का मुख्यालय कहां है?


A) कोलकाता
B) शिमला
C) हैदराबाद
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer

Related Questions - 5


गेहूँ की कृषि के लिए आदर्श तापमान क्या होता है?


A) 20 से. 24 से.
B) 15 से. 20 से.
C) 10 से. 15 से.
D) 25 से. 30 से.

View Answer