Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


तिस्ता किस मुख्य नदी तंत्र की सहायक नदी है ?


A) गंगा
B) ब्रह्रापुत्र
C) सिंधु
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 2


भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।


A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें

View Answer

Related Questions - 3


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer

Related Questions - 4


वुलर बैराज योजना किस राज्य से सम्बन्धित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) पंजाब
C) असम
D) जम्मू-कश्मीर

View Answer

Related Questions - 5


एक तेल के कुएं तेल, पानी और गैस का नीचे से ऊपर की ओर क्या क्रम पाया जाता है ?


A) पानी, तेल, गैस
B) तेल, गैस,पानी
C) गैस, पानी, तैल
D) पानी, गैस, तेल

View Answer