Question :
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
Description :
अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।
यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।
यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।
यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।
इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।
इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से प्रति चक्रवात किसे कहते हैं ?
A) एक निम्न वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
B) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें उत्तरी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
C) एक निम्न वायु दाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है
D) एक उच्च वायुदाब का क्षेत्र जिसमें दक्षिणी गोलार्द्ध में पवनों की दिशा घड़ी की सुइयों के समकक्ष होती है।
Related Questions - 2
भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?
A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?
A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर
Related Questions - 4
भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।
A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।
Related Questions - 5
भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
A) 68ᵒ7’E - 97ᵒ25’E
B) 67ᵒ8’E - 98ᵒ52’E
C) 57ᵒ8’E - 97ᵒ25’E
D) 65ᵒE - 95ᵒE