Question :
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
Description :
अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।
यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।
यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।
यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।
इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।
इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।
Related Questions - 1
फैरल का नियम किस से संबंधित है
A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं
Related Questions - 2
मुर्रा शब्द से क्या अर्थ है ?
A) गाय की एक नस्ल
B) भैंस की एक नस्ल
C) बकरी की एक नस्ल
D) भेड़ की एक नस्ल
Related Questions - 3
भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।
A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें
Related Questions - 4
भारत में साक्षरता का अनुपात
A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
Related Questions - 5
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
(i) पृथ्वी का घूर्णन
(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(iv) सूर्य का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv