Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


किस राज्य में वन भूमि का अनुपात सबसे कम है ?


A) गुजरात
B) उत्तरांचल
C) आंध्र प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


कपास का रेशा पौधे के _________ से प्राप्त होता है ।


A) तने से
B) जड़ से
C) पत्तों से
D) फल से

View Answer

Related Questions - 3


मन्नार की खाड़ी कहां स्थित है ?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के दक्षिण में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 4


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 5


भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?


A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती

View Answer