Question :
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
Description :
अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।
यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।
यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।
यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।
इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।
इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।
Related Questions - 1
‘गल्फ स्ट्रीम’ क्या है ?
A) अंध महासागर की एक ठण्डी धारा
B) प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा
C) अंध महासागर की एक गर्म धारा
D) प्रशांत महासागर की एक गर्म धारा
Related Questions - 2
ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?
A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।
Related Questions - 3
जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर नहीं है?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तरांचल
Related Questions - 5
कुल मूल्य के दृष्टिकोण से भारत के निर्यात व्यापार में कौन सा पदार्थ सबसे महत्वपूर्ण है ?
A) सूती वस्त्र
B) लौह अयस्क
C) चाय
D) इंजीनियरिंग उत्पाद