Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?


A) जल विद्युत उत्पादन
B) परमाणु रिएक्टर
C) भारी जल संयंत्र
D) केबल उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा शहर अंगूरों की पैदावर के लिए प्रसिद्ध है?


A) नासिक
B) नागपुर
C) सोलापुर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


शिवालिक का विस्तार ______के मध्य में है।


A) सिन्धु तथा सतलुज
B) पोटवार बेसिन तथा तिस्ता
C) सतलुज तथा काली
D) सतलुज तथा तिस्ता

View Answer

Related Questions - 4


तिस्ता किस मुख्य नदी तंत्र की सहायक नदी है ?


A) गंगा
B) ब्रह्रापुत्र
C) सिंधु
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में 90 प्रतिशत से अधिक भूमि पर वन हैं ?


A) पश्चिमी बंगाल
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

View Answer