निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
Description :
अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।
यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।
यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।
यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।
इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।
इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।
Related Questions - 1
कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।
कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 2
मिट्टी के निर्माण का कौन सा प्रक्रम शुष्क ऊष्ण जलवायु के साथ संबंधित है
A) प़ॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण
Related Questions - 3
उत्तर पूर्वी राज्यों के दक्षिणी सिरे में अन्तिम स्थान पर स्थित ‘ब्लू माउंटेन’ का क्षेत्र है-
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) त्रिपुरा
Related Questions - 4
अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।
A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।
Related Questions - 5
टुंड्रा प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक क्रिया कौन सी है ?
A) मत्स्यन
B) पशु पालन
C) आखेट
D) कृषि