Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 3


पोर्ट ब्लेयर अवस्थित है-


A) उत्तरी अण्डमान में
B) दक्षिणी अण्डमान में
C) मध्य अण्डमान में
D) छोटा अण्डमान में

View Answer

Related Questions - 4


भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956

View Answer

Related Questions - 5


सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

View Answer