Question :
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-
A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा
Answer : B
Description :
अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।
यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।
यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।
यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।
इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।
इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।
Related Questions - 1
स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?
A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है
Related Questions - 2
भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?
A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।
Related Questions - 3
भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?
A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 4
Related Questions - 5
ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?
A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन