Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


हिन्द महासागर की गर्म धारा है।


A) लेब्राडोर धारा
B) अगुल्हास धारा
C) क्युरोशियो धारा
D) हम्बोल्ट धारा

View Answer

Related Questions - 2


संसार में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश _____ है।


A) चीन
B) रुस
C) जापान
D) नार्वे

View Answer

Related Questions - 3


कोपन के जलवायु वर्गीकरण में कौन-से जलवायु वर्ग का निर्धारण मासिक औसत तापमान के आधार पर नहीं किया गया है।


A) C प्रकार
B) A प्रकार
C) B प्रकार
D) E प्रकार

View Answer

Related Questions - 4


‘आइसोनिफ’______ की समान रेखाएं होती हैं।


A) पाला
B) वर्षा
C) धूप
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादन क्षेत्र इनमें से किसका है?


A) असम
B) तमिलनाडु
C) प.बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer