Question :

निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए-


A) हिमालय
B) अरावली
C) नीलगिरि
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


अरावली सबसे प्राचीन पर्वत है।

 

यह एक अवशिष्ट प्रकार का पर्वत है।

 

यह भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है।

 

यह उत्तर-पूर्व में दिल्ली से लेकर दक्षिण-पश्चिम में गुजरात तक 800 किमीo की लंबाई में फैला है।

 

इसकी सर्वोच्च चोटी ‘गुरु शिखर’ है।

 

इस पर्वत पर ‘माउण्ट आबू’ हिल स्टेशन स्थित है।


Related Questions - 1


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 2


‘मसालों का बगीचा’ उपनाम से प्रसिद्ध राज्य है-


A) कर्नाटक
B) केरल
C) झारखण्ड
D) गोवा

View Answer

Related Questions - 3


“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?


A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन

View Answer

Related Questions - 4


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

View Answer