Question :

गेहूँ की कृषि के लिए आदर्श तापमान क्या होता है?


A) 20 से. 24 से.
B) 15 से. 20 से.
C) 10 से. 15 से.
D) 25 से. 30 से.

Answer : B

Description :


गेहूं की कृषि के लिए बुआई के समय 10 से 15° तापमान एवं पकते समय 20-25°C आदर्श तापमान होता है। जबकि चावल की कृषि के लिए 25-30° आदर्श तापमान है। चावल के पश्चात गेहूँ भारत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल है।


Related Questions - 1


अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?


A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांशों के बीच है?


A) 65’ और 376’
B) 103’ और 401’
C) 84’ और 376’
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

View Answer

Related Questions - 4


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 5


भारत में गन्ना लगभग _________________ में पूर्ण विकसित होता है।


A) 5 महीने
B) 3 महीने
C) 7 महीने
D) 12 महीने

View Answer