Question :

गेहूँ की कृषि के लिए आदर्श तापमान क्या होता है?


A) 20 से. 24 से.
B) 15 से. 20 से.
C) 10 से. 15 से.
D) 25 से. 30 से.

Answer : B

Description :


गेहूं की कृषि के लिए बुआई के समय 10 से 15° तापमान एवं पकते समय 20-25°C आदर्श तापमान होता है। जबकि चावल की कृषि के लिए 25-30° आदर्श तापमान है। चावल के पश्चात गेहूँ भारत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल है।


Related Questions - 1


भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन सा राज्य विस्तारित है?


A) असम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस भाग में कांटेदार वन पाए जाते हैं ?


A) मालाबार तट
B) असम तथा मेघालय
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) तराई प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?


A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन

View Answer

Related Questions - 4


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 5


भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है-


A) रोपण कृषि का
B) स्थानान्तरी कृषि का
C) सिंचित कृषि का
D) यांत्रिक कृषि का

View Answer