Question :

चावल उत्पादन की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : B

Description :


चावल और गेहूँ दोनो ही के उत्पादन में भारत का विश्व में दूसरा स्थान है, पहले स्थान पर चीन है।


Related Questions - 1


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 3


भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।


A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम

View Answer

Related Questions - 4


रुस के स्टेपी प्रदेश के प्राचीन निवासी हैं


A) किर्गीज
B) तुआरेग
C) बुशमैन
D) भील

View Answer

Related Questions - 5


समोच्च रेखाओँ को __________ भी कहते है।


A) आइसोपोटैन्शल
B) आइसोथर्म
C) आइसोहाइपरस
D) आइसोहाइट

View Answer