Question :

मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

Answer : A

Description :


सितम्बर, 1997 में कनाडा के नगर मांट्रियल में संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले CFC तथा मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन रोकने के लिए एक समझौता हुआ जिसे मांट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जानते हैं। इस समझौते के तहत विश्व में सन 2015 तक CFC तथा ‘मिथाइल ब्रोमाइड’ का उत्पादन पूर्णतया समाप्त कर दिया जायेगा।


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?


A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य से पृथ्वी की अधिकतम दूरी कब होती है?


A) 4 जुलाई
B) 30 जनवरी
C) 22 सितम्बर
D) 22 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 3


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer

Related Questions - 4


भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?


A) केरल
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखण्ड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 5


भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

View Answer