Question :

मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

Answer : A

Description :


सितम्बर, 1997 में कनाडा के नगर मांट्रियल में संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले CFC तथा मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन रोकने के लिए एक समझौता हुआ जिसे मांट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जानते हैं। इस समझौते के तहत विश्व में सन 2015 तक CFC तथा ‘मिथाइल ब्रोमाइड’ का उत्पादन पूर्णतया समाप्त कर दिया जायेगा।


Related Questions - 1


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 2


अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 3


नदियों के किनारे वृक्ष क्यों लगाए जाते हैं ?


A) बाढ़ रोकने के लिए
B) छाया के लिए
C) अपरदन को रोकने के लिए
D) प्रदूषण को रोकने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


भारत का देशान्तरीय विस्तार है?


A) 687’E - 9725’E
B) 678’E - 9852’E
C) 578’E - 9725’E
D) 65E - 95E

View Answer

Related Questions - 5


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer