Question :
A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट
Answer : A
मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?
A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट
Answer : A
Description :
सितम्बर, 1997 में कनाडा के नगर मांट्रियल में संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले CFC तथा मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन रोकने के लिए एक समझौता हुआ जिसे मांट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जानते हैं। इस समझौते के तहत विश्व में सन 2015 तक CFC तथा ‘मिथाइल ब्रोमाइड’ का उत्पादन पूर्णतया समाप्त कर दिया जायेगा।
Related Questions - 1
49वीं अक्षांश रेखा किन देशों को पृथक करती है ?
A) फ्रांस तथा जर्मनी
B) यू.एस.ए. तथा मैक्सिकों
C) यू.एस.ए तथा कनाडा
D) रुस तथा चीन
Related Questions - 2
कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा
Related Questions - 3
बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?
(i) वनारोपण
(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर
(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर
(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा
A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
ओबरा किस के लिए जाना जाता है?
A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार
Related Questions - 5
भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा