Question :

मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

Answer : A

Description :


सितम्बर, 1997 में कनाडा के नगर मांट्रियल में संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले CFC तथा मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन रोकने के लिए एक समझौता हुआ जिसे मांट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जानते हैं। इस समझौते के तहत विश्व में सन 2015 तक CFC तथा ‘मिथाइल ब्रोमाइड’ का उत्पादन पूर्णतया समाप्त कर दिया जायेगा।


Related Questions - 1


किस राज्य में स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) नागालैंड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


कुल मूल्य के दृष्टिकोण से भारत के निर्यात व्यापार में कौन सा पदार्थ सबसे महत्वपूर्ण है ?


A) सूती वस्त्र
B) लौह अयस्क
C) चाय
D) इंजीनियरिंग उत्पाद

View Answer

Related Questions - 4


डंकन पास किसके मध्य स्थित है?


A) दक्षिणी और छोटा अंडमान के बीच
B) उत्तरी एवं दक्षिण अंडमान के बीच
C) उत्तरी एवं मध्य अंडमान के बीच
D) अंडमान एवं निकोबार के बीच

View Answer

Related Questions - 5


भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-


A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा

View Answer