Question :
A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट
Answer : A
मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?
A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट
Answer : A
Description :
सितम्बर, 1997 में कनाडा के नगर मांट्रियल में संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में ओजोन परत को क्षति पहुँचाने वाले CFC तथा मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन रोकने के लिए एक समझौता हुआ जिसे मांट्रियल प्रोटोकॉल के नाम से जानते हैं। इस समझौते के तहत विश्व में सन 2015 तक CFC तथा ‘मिथाइल ब्रोमाइड’ का उत्पादन पूर्णतया समाप्त कर दिया जायेगा।
Related Questions - 1
चावल किस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल है ?
A) भूमध्यरेखीय
B) स्टेपी
C) मानसून
D) भूमध्यसागरीय
Related Questions - 2
भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?
A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर
Related Questions - 3
गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है
A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर
Related Questions - 4
कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
A) 661⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
B) 0ᵒ अक्षांश रेखा
C) 231⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
D) 221⁄2 ᵒ अक्षांश रेखा
Related Questions - 5
भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?
A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले