Question :
A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु
Answer : C
मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?
A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु
Answer : C
Description :
मैंग्रोव डेल्टा प्रदेश में उगने वाली वनस्पति है। यह वनस्पति तटवर्ती क्षेत्रों में जहाँ ज्वार-भाटा आते हैं की सबसे महत्वपूर्ण वनस्पति है।
Related Questions - 1
तांबा – सोना – लोहा – कोयला निम्नलिखित में से किनसे संबंधित हैं?
A) कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी - झरिया
B) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
C) कुद्रेमुख – कोलार – खेतड़ी - झरिया
D) कोलार – खेतड़ी – झरिया - कुद्रेमुख
Related Questions - 2
भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।
A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।
Related Questions - 3
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Related Questions - 4
अंगामी किस क्षेत्र के निवासी हैं?
A) मध्य प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) नागालैंड
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?
A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी