मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?
A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु
Answer : C
Description :
मैंग्रोव डेल्टा प्रदेश में उगने वाली वनस्पति है। यह वनस्पति तटवर्ती क्षेत्रों में जहाँ ज्वार-भाटा आते हैं की सबसे महत्वपूर्ण वनस्पति है।
Related Questions - 1
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Related Questions - 2
उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।
A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
Related Questions - 3
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 4
पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।
A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि
Related Questions - 5
गेहूं की फसल को किस बीमारी से अधिक हानि होती है ?
A) रस्ट
B) स्मट
C) मोजाइक
D) ब्राउन लीफ स्पॉट