Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक का प्रयोग कच्चे पदार्थ के रुप में होता हैं ?


A) विद्युत्
B) लौह व इस्पात
C) खिलौना
D) कांच व मृद्भांड (pottery)

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 3


अम्बैसेडर कारें कहां बनाई जाती हैं?


A) मुंबई
B) दिल्ली
C) कोलकाता
D) बंगलौर

View Answer

Related Questions - 4


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 5


लम्बे रेशे वाली कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ?


A) यू.एस.ए
B) यू.ए.ई
C) सूडान
D) चीन

View Answer