Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


रुस के स्टेपी प्रदेश के प्राचीन निवासी हैं


A) किर्गीज
B) तुआरेग
C) बुशमैन
D) भील

View Answer

Related Questions - 2


सुरती ___________की एक नस्ल है।


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख पोषक तत्व हैं ?

 

(i) फॉस्फोरस

(ii) लोहा

(iii) कार्बन

(iv) नाइट्रोजन


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iii
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


मैकाल श्रेणी कहां स्थित है ?


A) राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर
C) छत्तीसगढ़
D) तमिलनाडु

View Answer