निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?
A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर
Answer : A
Description :
भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।
भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।
गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________ में स्थित है।
A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?
A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) आर्कटिक रेखा
Related Questions - 3
विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी कितने प्रतिशत है?
A) 2.4%
B) 3.5%
C) 16.4%
D) 19.2%
Related Questions - 4
कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।
कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 5
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में