Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


भारत के किस क्षेत्र का अपवाह आंतरिक प्रकार का है ?


A) बृहत हिमालय
B) तमिलनाडु
C) छोटा नागपुर पठार
D) पश्चिमी राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में डाक विभाग की स्थापना कब हुई?


A) 1837
B) 1854
C) 1911
D) 1921

View Answer

Related Questions - 5


भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-


A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300

View Answer