Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह एक दूसरे से किससे पृथक हुए है?


A) ग्रेट चैनल
B) टेन डिग्री चैनल
C) बंगाल की खाड़ी
D) अंडमान सागर

View Answer

Related Questions - 2


हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

View Answer

Related Questions - 3


हिमालय पर्वत श्रेणी की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित दर्रा है-


A) रोहतांग
B) बुर्जिल
C) काराकोरम
D) जोजिला

View Answer

Related Questions - 4


सुन्दरवन क्षेत्र में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ?


A) लाल मिट्टी
B) लैटराइट मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer