Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


किस राज्य में स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) नागालैंड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


कपास का रेशा पौधे के _________ से प्राप्त होता है ।


A) तने से
B) जड़ से
C) पत्तों से
D) फल से

View Answer

Related Questions - 3


जब कोई व्यक्ति _______को __________से __________ की ओर पार करता है तो तिथि में एक जोड़ा जाता है।


A) भूमध्य रेखा, उत्तर, दक्षिण
B) 180° देशान्तर, पश्चिम, पूर्व
C) 180° देशान्तर, पूर्व, पश्चिम
D) भूमध्य रेखा, दक्षिण, उत्तर

View Answer

Related Questions - 4


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer

Related Questions - 5


भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।


A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम

View Answer