निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?
A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर
Answer : A
Description :
भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।
भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।
गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
ओस की उत्पत्ति तब होती है जब
A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सह्राद्रि पर्वत स्थित है
A) पश्चिम बंगाल में
B) उड़ीसा में
C) कश्मीर में
D) महाराष्ट्र में
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?
(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध
(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून
(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण
(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण
A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।
A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम