Question :

निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

Answer : A

Description :


भारत एक ऐसा देश है जहाँ शहतूती, एटी, तसर एवं मूंगा सभी चारों किस्मों की रेशम का उत्पादन होता है।

 

भारत का दो-तिहाई शहतूती रेशम कर्नाटक से प्राप्त होता है। शेष भाग जम्मू-कश्मीर, पo बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश बिहार से प्राप्त होता है।

 

गैर शहतूती रेशम (नन मलबरी) मुख्यतः असम, उड़ीसा, बिहार एवं मध्य प्रदेश से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 3


भारत का एकमात्र राज्य कौन है जिसकी सीमाएँ सिक्किम से मिलती हैं?


A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) मेघालय
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?


A) केरल
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखण्ड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 5


खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा

View Answer