Question :

समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 4


पाक स्ट्रेट (पाक जलडमरुमध्य) कहाँ से सबसे नजदीक है?


A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) उड़ीसा

View Answer

Related Questions - 5


दो स्थानों के बीच समय के अन्तर के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं?

 

(i) अक्षांश

 

(ii) समुद्रतल की ऊंचाई

 

(iii) देशांतर

 

(iv) भूमध्य रेखा से दूरी


A) i तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) केवल iii
D) iii तथा iv

View Answer