Question :

कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

Answer : D

Description :


मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।

 

दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।

 

तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।


Related Questions - 1


एक तेल के कुएं तेल, पानी और गैस का नीचे से ऊपर की ओर क्या क्रम पाया जाता है ?


A) पानी, तेल, गैस
B) तेल, गैस,पानी
C) गैस, पानी, तैल
D) पानी, गैस, तेल

View Answer

Related Questions - 2


ऑपरेशन फ्लड संबंधित है-


A) तिलहन से
B) अनाज उत्पादन से
C) दूध से
D) अंडा उत्पादन से

View Answer

Related Questions - 3


टीटागढ़ जाना जाता है-


A) कागज उद्योग
B) सीमेण्ट उद्योग
C) लौह अयस्क उत्पादन
D) जूट उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

View Answer

Related Questions - 5


भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।


A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer