Question :

कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

Answer : D

Description :


मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।

 

दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।

 

तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।


Related Questions - 1


भारत में गन्ना लगभग _________________ में पूर्ण विकसित होता है।


A) 5 महीने
B) 3 महीने
C) 7 महीने
D) 12 महीने

View Answer

Related Questions - 2


मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?


A) भारत
B) सूडान
C) ब्राजील
D) चीन

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी- पूर्वी मानसून से वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?


A) असम
B) पंजाब
C) पश्चिमी बंगाल
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में वन भूमि का अनुपात सबसे कम है ?


A) गुजरात
B) उत्तरांचल
C) आंध्र प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer