Question :
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
Description :
मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।
दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।
तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।
Related Questions - 1
भारत संसार का सातवां बड़ा देश है। इसके अन्तर्गत संसार के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ भाग आता है।
A) 2.4 प्रतिशत
B) 3.4 प्रतिशत
C) 4.2 प्रतिशत
D) 4.3 प्रतिशत
Related Questions - 2
भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र कौन बनाता है?
A) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
B) सर्वे ऑफ इंडिया
C) रक्षा मंत्रालय
D) ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया
Related Questions - 3
कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?
A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली
Related Questions - 4
ओस की उत्पत्ति तब होती है जब
A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।
Related Questions - 5
भारत के किस भाग में कांटेदार वन पाए जाते हैं ?
A) मालाबार तट
B) असम तथा मेघालय
C) राजस्थान तथा गुजरात
D) तराई प्रदेश