Question :
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
Description :
मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।
दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।
तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।
Related Questions - 1
एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?
A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि
Related Questions - 2
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
(i) पृथ्वी का घूर्णन
(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(iv) सूर्य का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 3
पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?
A) महादेव पहाड़ी
B) माऊंट आबू
C) महाबलेश्र्वर
D) नीलगिरी पहाड़ी
Related Questions - 4
हरियाणा तथा पंजाब किस जलवायु प्रदेश में स्थित हैं ?
A) शीतकालीन वर्षा वाले नम उपोष्ण प्रदेश
B) स्टेपी
C) अल्पाइन
D) ऊष्णा कटिबंधनीय सदाबहार वन प्रदेश
Related Questions - 5
भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
A) 68ᵒ7’E - 97ᵒ25’E
B) 67ᵒ8’E - 98ᵒ52’E
C) 57ᵒ8’E - 97ᵒ25’E
D) 65ᵒE - 95ᵒE