कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
Description :
मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।
दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।
तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।
Related Questions - 1
भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
A) नंगल
B) कोच्चि
C) ट्रॉम्बे
D) सिंदरी
Related Questions - 2
पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?
(i) पृथ्वी का घूर्णन
(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(iv) सूर्य का घूर्णन
A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv
Related Questions - 3
आयतन के दृष्टिकोण से वायुमण्डल में सबसे महत्वपूर्ण गैसें ________हैं।
A) नाइट्रोजन तथा मीथेन।
B) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन।
C) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
D) हाइड्रोजन तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड।
Related Questions - 4
किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?
A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?
(i) जोहन्सबर्ग
(ii) मुंबई
(iii) लॉस एंजल्स
(iv) मॉन्ट्रियाल
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv