Question :

कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

Answer : D

Description :


मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।

 

दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।

 

तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।

 

A. मिजोरम           1. इऩ्फाल

B. नागालैण्ड          2. ईटानगर

C. अरुणाचल प्रदेश   3. कोहिमा

D. मणिपुर            4. आइजोल


A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2

View Answer

Related Questions - 2


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 3


कौन से देश पाक जलडमरुमध्य से जुड़े हुए हैं?


A) भारत और श्रीलंका
B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
C) ब्रिटेन और फ्रांस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

View Answer

Related Questions - 5


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer