Question :
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?
A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार
Answer : D
Description :
मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।
दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।
तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।
Related Questions - 1
सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?
A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?
A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन
Related Questions - 4
डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति कहां होती है ?
A) भूमध्य रेखा के निकट
B) ध्रुवीय क्षेत्रों के निकट
C) कर्क रेखा पर
D) मकर रेखा पर
Related Questions - 5
भारत में सर्वाधिक पटसन का उत्पादक प्रदेश कौन-सा है?
A) तमिलनाडु
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश