Question :

कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

Answer : D

Description :


मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।

 

दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।

 

तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।


A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?


A) धान
B) जूट
C) चाय
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?


A) लैटेराइट
B) काली मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) पंक

View Answer

Related Questions - 5


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer