Question :

कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

Answer : D

Description :


मालवा का पठार अरावली तथा विन्ध्य पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है। प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में अनेक पठार हैं जिन्हें छोटानागपुर का पठार कहते हैं। मालवा का पठार निर्मित पठार है जो एक काली मिट्टी का सम्प्राय मैदान है।

 

दक्षिण का पठार बैसाल्ट निर्मित पठार है।

 

तेलांगना का पठार गोदावरी नदी द्वारा द्विविभाजित है।


Related Questions - 1


भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?


A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?


A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि

View Answer

Related Questions - 3


चावल किस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल है ?


A) भूमध्यरेखीय
B) स्टेपी
C) मानसून
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 4


रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

View Answer

Related Questions - 5


भारत के कुल पशुधन में कितने प्रतिशत पशु अच्छी नस्ल के है ?


A) लगभग 15
B) लगभग 25
C) लगभग 50
D) लगभग 35

View Answer