Question :

भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


पंजाब


Related Questions - 1


जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य की सीमा पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक लम्बी है?


A) राजस्थान
B) जम्मू-कश्मीर
C) गुजरात
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 3


ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?


A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य से देरी के क्रम के आधार पर किन ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है 

 

(i) अरुण

(ii) बृहस्पति

(iii) वरुण

(iv) कुबेर  


A) i तथा ii
B) ii तथा iii
C) iii तथा iv
D) i तथा iV

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

View Answer