Question :

कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________   रहा है।


A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण

Answer : B

Description :


कोयना परियोजना महाराष्ट्र में है जिसका महत्वपूर्ण उद्देश्य जल विद्युत उत्पादन है।


Related Questions - 1


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

 

कथन (B): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


‘रिक्टर’ मापक से किस का मापन किया जाता है 


A) पवनों का वेग
B) भूकम्प
C) गहराई
D) ऊष्मा

View Answer

Related Questions - 4


लाल मिर्च के उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है?


A) पंजाब
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer