शिवालिक _________________ के बीच फैली हुई है।
A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता
Answer : B
Description :
शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।
यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।
इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।
प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।
सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।
काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।
तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।
Related Questions - 1
चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?
A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर
Related Questions - 2
निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं
(i) ग्रीष्म अयनांत - 21 मार्च
(ii) शीत अयनांत - 22 दिसम्बर
(iii) पतझड़ विषुव - 21 जून
(iv) बसंत विषुव - 23 सितम्बर
A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv
Related Questions - 3
इलायची की पहाड़ियों को और किस नाम से जाना जाता है?
A) पालनी की पहाड़ियाँ
B) नीलगिरी पहाड़ियाँ
C) येलागिरी पहाड़ियाँ
D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
Related Questions - 4
कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?
A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि
Related Questions - 5
वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।
A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु