शिवालिक _________________ के बीच फैली हुई है।
A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता
Answer : B
Description :
शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।
यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।
इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।
प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।
सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।
काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।
तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।
Related Questions - 1
गंगा-सिंधु मैदान में कौन सी मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है
A) पोडजोल
B) जलोढ़
C) लैटराइट
D) रेगुर
Related Questions - 2
भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर
A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किस मिट्टी के प्राकृतिक नवीकरण के कारण इसमें उर्वरकों के उपयोग की सबसे कम आवश्यकता होती है ?
A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) शुष्क क्षेत्रों की भूरी मिट्टी
D) लैटराइट मिट्टी
Related Questions - 5
मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?
(i) विभेदात्मक तापन
(ii) पृथ्वी का घूर्णन
(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना
(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii