Question :

शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

Answer : B

Description :


शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।

 

यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।

 

इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।

 

प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।

 

सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।

 

काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।

 

तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।


Related Questions - 1


नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?


A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 3


‘रेबीज’ बीमारी किसे प्रभावित करती है ?


A) बकरी
B) गाय
C) पोल्ट्री
D) सभी पशु

View Answer

Related Questions - 4


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer