शिवालिक _________________ के बीच फैली हुई है।
A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता
Answer : B
Description :
शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।
यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।
इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।
प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।
सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।
काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।
तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।
Related Questions - 1
टोर्नेडो से क्या तात्पर्य है ?
A) एक अति उच्च वायुदाब का क्षेत्र
B) एक अति निम्न वायुदाब का क्षेत्र
C) एक अति ऊंची समुद्री तरंग
D) एक सनातन पवन
Related Questions - 2
तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?
A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक
Related Questions - 3
कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?
A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।
A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें