शिवालिक _________________ के बीच फैली हुई है।
A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता
Answer : B
Description :
शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।
यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।
इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।
प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।
सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।
काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।
तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार में सोमेश्र्वर की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
A) भागलपुर
B) गया
C) चंपारण
D) रोहतास
Related Questions - 3
पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?
(i) बुद्ध
(ii) अरुण
(iii) शानि
(iv) शुक्र
A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
निम्नलिखित कृषि कार्य प्रणालियों में से कौन सी एक पारिस्थितिक मित्र है?
A) कार्बनिक खेती
B) स्थानांतरी जुताई
C) उच्च-उत्पाद किस्मों की खेती
D) काँच गृहों (ग्लास हाउस) में पौधे उगाना