Question :

शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

Answer : B

Description :


शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।

 

यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।

 

इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।

 

प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।

 

सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।

 

काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।

 

तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।


Related Questions - 1


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 2


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मिट्टी को कृषियोग्य बनाने के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाता है ?


A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) जलाक्रांत
D) अत्यधिक चीका युक्त

View Answer

Related Questions - 4


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी चट्टान जौविक चट्टान है 


A) मार्बल
B) कोयला
C) ग्रेनाइट
D) स्लेट

View Answer