Question :

शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

Answer : B

Description :


शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।

 

यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।

 

इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।

 

प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।

 

सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।

 

काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।

 

तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।


Related Questions - 1


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer

Related Questions - 2


भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?


A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 4


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुल मूल्य के दृष्टिकोण से भारत के निर्यात व्यापार में कौन सा पदार्थ सबसे महत्वपूर्ण है ?


A) सूती वस्त्र
B) लौह अयस्क
C) चाय
D) इंजीनियरिंग उत्पाद

View Answer