Question :

शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

Answer : B

Description :


शिवालिक श्रेणी हिमालय की सबसे दक्षिणतम श्रेणी है।

 

यह हिमालय की सबसे नवीनतम श्रेणी है।

 

इसका विस्तार पश्चिम में पंजाब में ‘पोटबार बेसिन’ से लेकर दo पूर्व में तिस्ता नदी तक है।

 

प्रादेशिक स्तर पर सिंधु एवं सतलज नदी के बीच फैले हिमालय को पंजाब हिमालय कहते हैं।

 

सतलज और काली नदी के बीच के हिमालय के भाग को कुमायूँ हिमालय कहते हैं। इसकी सर्वोच्च चोटी नन्दा देवी है।

 

काली नदी से तीस्ता नदी के बीच वाले भाग को नेपाल हिमालय कहते हैं।

 

तिस्ता एवं ब्रह्रापुत्र नदी के बीच वाले भाग को असम हिमालय कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


चावल किस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल है ?


A) भूमध्यरेखीय
B) स्टेपी
C) मानसून
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 3


नारियल के अधिकतम पेड़ होने वाला (जिला) कौन सा है?


A) दक्षिण कन्नड़
B) चित्रदुर्गा
C) हासन
D) तुमकूर

View Answer

Related Questions - 4


कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?


A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली चट्टनें अधिकांशतः __________प्रकार की है।


A) तलछटी
B) आग्नेय
C) प्लूटोनिक
D) डाइक

View Answer