Question :

किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाए जाते हैं?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

Answer : D

Description :


कर्नाटक राज्य के नीलगिरि के पहाड़ी पर सर्वाधिक चन्दन के वृक्ष मिलते हैं।


Related Questions - 1


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) मरुस्थलीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 4


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 5


संसार में गंधक का सबसे बड़ा उत्पादक ________ है।


A) यू.एस.ए.
B) रुस
C) जापान
D) मैक्सिको

View Answer