Question :

’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

Answer : A

Description :


समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।


Related Questions - 1


टीक बहुत ज्यादा मात्रा में कहाँ पैदा होती है?


A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा सही नहीं है?


A) गेहूँ-रबी
B) चना-खरीफ
C) चावल-खरीफ
D) जौ-रबी

View Answer

Related Questions - 3


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 4


सौर दिवस तथा नक्षत्र दिवस के विषय में कौन-सा कथन सही है ?


A) दोनों की अवधि समान होती है।
B) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से अधिक होती है।
C) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से कम होती है।
D) दोनों के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer