Question :

’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

Answer : A

Description :


समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।


Related Questions - 1


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?


A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।

View Answer

Related Questions - 2


कुल आबादी में जनजातीय आबादी का अधिकतम प्रतिशत कहाँ है ?


A) नागालैंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


भारत में खनिजों की खोज तथा मानचित्रीकरण के लिए कौन सा संगठन उत्तरदायी है?


A) सर्वे ऑफ इंडिया
B) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
C) मिनरल्स डवलपमैंट कार्पोरेशन
D) स्कूल ऑफ माइंस

View Answer

Related Questions - 4


भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा के साथ है?


A) मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश
B) मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय
C) मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असोम
D) असोम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer