Question :

’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

Answer : A

Description :


समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।


Related Questions - 1


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वायुमण्डल में उपस्थित कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है


A) मीथेन
B) नाइट्रोजन
C) ओजोन
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 3


रुपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ______चट्टानों से होती है।


A) आग्नेय
B) तलछटी
C) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer