निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?
A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि
Answer : B
Description :
अजन्ता एक मात्र पर्वत श्रेणी है जिसका विस्तार केवल एक राज्य महाराष्ट्र तक सीमित है। जबकि अरावली का विस्तार दिल्ली, राजस्थान एवं गुजरात तक है। सतपुड़ा पर्वत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों में विस्तृत है। सह्राद्रि पर्वत महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल राज्यों में विस्तृत है।
Related Questions - 1
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 2
कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?
A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 3
भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-
A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में
Related Questions - 4
भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।
A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें
Related Questions - 5
क्षोभमण्डल की मोटाई (ऊंचाई) में ______ ऋतु में वृद्धि हो जाती है।
A) ग्रीष्म
B) शीत
C) बसंत
D) पतझड़