Question :

निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?


A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि

Answer : B

Description :


अजन्ता एक मात्र पर्वत श्रेणी है जिसका विस्तार केवल एक राज्य महाराष्ट्र तक सीमित है। जबकि अरावली का विस्तार दिल्ली, राजस्थान एवं गुजरात तक है। सतपुड़ा पर्वत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों में विस्तृत है। सह्राद्रि पर्वत महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल राज्यों में विस्तृत है।


Related Questions - 1


भारत का देशान्तरीय विस्तार है?


A) 687’E - 9725’E
B) 678’E - 9852’E
C) 578’E - 9725’E
D) 65E - 95E

View Answer

Related Questions - 2


किस मिट्टी को जोतने की सबसे कम आवश्यकता होती है ?


A) लाल मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) लैटाराइट मिट्टी
D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


फैरल का नियम किस से संबंधित है 


A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्म काल में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन सबसे लम्बा होगा ?


A) मुंबई
B) श्रीनगर
C) चेन्नई
D) कोलकाता

View Answer