Question :
A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि
Answer : B
निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?
A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि
Answer : B
Description :
अजन्ता एक मात्र पर्वत श्रेणी है जिसका विस्तार केवल एक राज्य महाराष्ट्र तक सीमित है। जबकि अरावली का विस्तार दिल्ली, राजस्थान एवं गुजरात तक है। सतपुड़ा पर्वत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों में विस्तृत है। सह्राद्रि पर्वत महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल राज्यों में विस्तृत है।
Related Questions - 1
अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।
A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था
Related Questions - 2
प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?
A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में
Related Questions - 3
भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।
A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।
Related Questions - 4
भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं
A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन
Related Questions - 5
नदी की अधिकतम अपरदन क्षमता वहां अधिकतम होती है जहां
A) गहराई अधिक हो
B) चौड़ाई अधिक हो
C) वेग अधिक हो
D) नदी समुद्र से मिलती है