Question :
A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि
Answer : B
निम्नलिखित में से किस पर्वत-श्रेणी का विस्तार केवल एक राज्य तक सीमित है?
A) अरावली
B) अजंता
C) सतपुड़ा
D) सह्राद्रि
Answer : B
Description :
अजन्ता एक मात्र पर्वत श्रेणी है जिसका विस्तार केवल एक राज्य महाराष्ट्र तक सीमित है। जबकि अरावली का विस्तार दिल्ली, राजस्थान एवं गुजरात तक है। सतपुड़ा पर्वत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों में विस्तृत है। सह्राद्रि पर्वत महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल राज्यों में विस्तृत है।
Related Questions - 1
कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।
कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 2
मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।
A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि
Related Questions - 3
‘स्मट’ नामक बीमारी किस फसल को सबसे अधिक प्रभावित करती है ?
A) गेहूं
B) चावल
C) बाजरा
D) गन्ना
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।
Related Questions - 5
संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?
A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।