Question :

‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?


A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग

Answer : B

Description :


समुद्रों का गहरा क्षेत्र

 

पृथ्वी के केंद्रीय भाग को ‘क्रोड’ कहते हैं।

 

छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु को प्लैंकटन (Pankton) कहते हैं।


Related Questions - 1


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 2


भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?


A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे

View Answer

Related Questions - 3


कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?


A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


जूट का रेशा पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?


A) फूल
B) फल
C) तना
D) पत्ते

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?


A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी

View Answer