Question :

‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?


A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग

Answer : B

Description :


समुद्रों का गहरा क्षेत्र

 

पृथ्वी के केंद्रीय भाग को ‘क्रोड’ कहते हैं।

 

छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु को प्लैंकटन (Pankton) कहते हैं।


Related Questions - 1


त्रिपुरा भारत की किस दिशा में है?


A) उत्तर
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान है-


A) दसवाँ
B) दूसरा
C) पाँचवाँ
D) सातवाँ

View Answer

Related Questions - 3


पॉडजोलीकरण प्रक्रम किस प्रकार की जलवायु से संबद्ध है |


A) गर्म, शुष्क
B) नम शीतोष्ण
C) भूमध्यरेखीय
D) शीत शुष्क

View Answer

Related Questions - 4


वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।


A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु

View Answer

Related Questions - 5


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer