Question :

‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?


A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग

Answer : B

Description :


समुद्रों का गहरा क्षेत्र

 

पृथ्वी के केंद्रीय भाग को ‘क्रोड’ कहते हैं।

 

छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु को प्लैंकटन (Pankton) कहते हैं।


Related Questions - 1


लैटराइटीकरण का प्रकम ________क्षेत्रों में सम्पन्न होता है।


A) ऊष्ण आर्द्र
B) अक्षम अपवाह
C) शीत शीतोष्ण
D) नदी घाटी

View Answer

Related Questions - 2


किस क्षेत्र में देश की सबसे प्राचीन चट्टानें पाई जाती हैं ?


A) हिमालय
B) अरावली
C) गंगा-सिंधु का मैदान
D) शिवालिक

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा को क्या नाम दिया जाता है ?


A) रैडक्लिफ रेखा
B) 38वीं अक्षांश रेखा
C) 49वीं अक्षांस रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किन के बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?


A) पृथ्वी तथा सूर्य
B) पृथ्वी तथा चन्द्रमा
C) बृहस्पति तथा सूर्य
D) कुबेर तथा सूर्य

View Answer

Related Questions - 5


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer