Question :

‘Abyssal’ शब्द का संबंध किससे है?


A) पृथ्वी का केंद्रीय भाग
B) समुद्रों का गहरा क्षेत्र
C) छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु
D) गहरे सागरीय नितल के उभरे हुए भाग

Answer : B

Description :


समुद्रों का गहरा क्षेत्र

 

पृथ्वी के केंद्रीय भाग को ‘क्रोड’ कहते हैं।

 

छिछले सागरों में पाए जाने वाले जीव जन्तु को प्लैंकटन (Pankton) कहते हैं।


Related Questions - 1


उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।


A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा क्षेत्र मुलायम लकड़ी के वनों के लिए महत्वपूर्ण है ?


A) मानसून प्रदेश
B) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल
C) टुंड्रा प्रदेश
D) शीत शीतोष्ण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 4


भारत में साक्षरता का अनुपात


A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।

View Answer

Related Questions - 5


अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।


A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड

View Answer