टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?
A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु
Answer : D
Description :
टुंड्रा प्रकार की जलवायु को ध्रुवीय जलवायु भी कहते हैं। चूँकि इस प्रदेश का विस्तार 65° से 90° अक्षांशों के बीच है। अर्थात् आर्कटिक और अंटार्कटिक वृतों से लेकर ध्रुव तक के भू-भाग टुण्ड्रा प्रदेश कहलाते हैं. ये प्रदेश ध्रुवों की ओर मिलते हैं। जहाँ अत्यधिक ठंड रहते हैं।
संसार का न्यूनतम तापमान यहीं मिलता है।
यहाँ की प्रमुख वनस्पति घास, काई एवं लाइकेन है।
Related Questions - 1
कोयना परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य __________________ रहा है।
A) बाढ़ नियंत्रण
B) जल विद्युत उत्पादन
C) ताप विद्युत उत्पादन
D) वन्य जीव संरक्षण
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत में टिन का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक कौन है?
A) बिहार
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य की सीमाएं म्यांमार से नहीं मिलती है?
A) मिजोरम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) त्रिपुरा
Related Questions - 5
निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं
(i) ग्रीष्म अयनांत - 21 मार्च
(ii) शीत अयनांत - 22 दिसम्बर
(iii) पतझड़ विषुव - 21 जून
(iv) बसंत विषुव - 23 सितम्बर
A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv