Question :

टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

Answer : D

Description :


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को ध्रुवीय जलवायु भी कहते हैं। चूँकि इस प्रदेश का विस्तार 65° से 90° अक्षांशों के बीच है। अर्थात् आर्कटिक और अंटार्कटिक वृतों से लेकर ध्रुव तक के भू-भाग टुण्ड्रा प्रदेश कहलाते हैं. ये प्रदेश ध्रुवों की ओर मिलते हैं। जहाँ अत्यधिक ठंड रहते हैं।

 

संसार का न्यूनतम तापमान यहीं मिलता है।

 

यहाँ की प्रमुख वनस्पति घास, काई एवं लाइकेन है।


Related Questions - 1


हरित क्रान्ति का अर्थ है-


A) कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा एकल फसल की उपज को बढ़ाना
B) अधिक-से-अधिक पेड़ लगाना
C) कृषक क्रान्ति
D) सामाजिक वानिकी

View Answer

Related Questions - 2


भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।


A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।


A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer