Question :

टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

Answer : D

Description :


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को ध्रुवीय जलवायु भी कहते हैं। चूँकि इस प्रदेश का विस्तार 65° से 90° अक्षांशों के बीच है। अर्थात् आर्कटिक और अंटार्कटिक वृतों से लेकर ध्रुव तक के भू-भाग टुण्ड्रा प्रदेश कहलाते हैं. ये प्रदेश ध्रुवों की ओर मिलते हैं। जहाँ अत्यधिक ठंड रहते हैं।

 

संसार का न्यूनतम तापमान यहीं मिलता है।

 

यहाँ की प्रमुख वनस्पति घास, काई एवं लाइकेन है।


Related Questions - 1


भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।


A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें

View Answer

Related Questions - 2


मध्य एशिया के अधिकतर निवासी ______समुदाय से संबंधित हैं।


A) अल्पाइन
B) भूमध्यसागरीय
C) नॉर्डिक
D) नीग्रो

View Answer

Related Questions - 3


“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?


A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


मानसून भारत से पीछे कब हटना आरंभ करता है ?


A) मध्य सितम्बर
B) मध्य मार्च
C) मध्य दिसम्बर
D) अक्टूबर के अन्त में

View Answer