Question :

टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?


A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु

Answer : D

Description :


टुंड्रा प्रकार की जलवायु को ध्रुवीय जलवायु भी कहते हैं। चूँकि इस प्रदेश का विस्तार 65° से 90° अक्षांशों के बीच है। अर्थात् आर्कटिक और अंटार्कटिक वृतों से लेकर ध्रुव तक के भू-भाग टुण्ड्रा प्रदेश कहलाते हैं. ये प्रदेश ध्रुवों की ओर मिलते हैं। जहाँ अत्यधिक ठंड रहते हैं।

 

संसार का न्यूनतम तापमान यहीं मिलता है।

 

यहाँ की प्रमुख वनस्पति घास, काई एवं लाइकेन है।


Related Questions - 1


किन राज्यों में भारत की 60 प्रतिशत से अधिक ईसाई जनसंख्या निवास करती है?


A) अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
C) केरल, नागालैंड, सिक्किम
D) तमिलनाडु, असम, नागालैंड

View Answer

Related Questions - 2


स्टेपी प्रकार की जलवायु के क्षेत्रों में किस प्रकार का वर्षण सबसे अधिक होता है?


A) पर्वतकृत
B) संवहनीय
C) चक्रवातीय
D) सभी समान रुप से महत्वपूर्ण है

View Answer

Related Questions - 3


49वीं अक्षांश रेखा किन देशों को पृथक करती है ?


A) फ्रांस तथा जर्मनी
B) यू.एस.ए. तथा मैक्सिकों
C) यू.एस.ए तथा कनाडा
D) रुस तथा चीन

View Answer

Related Questions - 4


भारत में पाई जाने वाली काली मिट्टी किस वर्ग के अंतर्गत आती है 


A) लैटराइट
B) पोडजोल
C) शर्नोजैम
D) जलोढ़

View Answer

Related Questions - 5


जंगली गधों के लिए अभ्यारण कहां है ?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer