टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?
A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु
Answer : D
Description :
टुंड्रा प्रकार की जलवायु को ध्रुवीय जलवायु भी कहते हैं। चूँकि इस प्रदेश का विस्तार 65° से 90° अक्षांशों के बीच है। अर्थात् आर्कटिक और अंटार्कटिक वृतों से लेकर ध्रुव तक के भू-भाग टुण्ड्रा प्रदेश कहलाते हैं. ये प्रदेश ध्रुवों की ओर मिलते हैं। जहाँ अत्यधिक ठंड रहते हैं।
संसार का न्यूनतम तापमान यहीं मिलता है।
यहाँ की प्रमुख वनस्पति घास, काई एवं लाइकेन है।
Related Questions - 1
पोलीनेशियन लोगों को ______लोगों का एक उपविभाग माना जाता है ।
A) कॉकेसायड
B) मंगोलायड
C) हॉटेनटॉट
D) निग्रोआयड
Related Questions - 2
भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?
A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) सर कौरिल रेडक्लिफ
C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
D) लॉरिस
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?
A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी
Related Questions - 4
कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।
कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 5
कौन-सा क्षेत्र मुलायम लकड़ी के वनों के लिए महत्वपूर्ण है ?
A) मानसून प्रदेश
B) मध्य अक्षांशीय मरुस्थल
C) टुंड्रा प्रदेश
D) शीत शीतोष्ण प्रदेश