Question :

उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?


A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर

Answer : B

Description :


जून


Related Questions - 1


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 2


कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती हैं?


A) गुजरात
B) उड़ीसा
C) त्रिपुरा
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer

Related Questions - 5


भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?


A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन

View Answer