Question :

कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?


A) अण्डमान
B) जम्मू और कश्मीर
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

View Answer

Related Questions - 3


एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है-


A) गोवा
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer