Question :

कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


हिन्द महासागर की गर्म धारा है।


A) लेब्राडोर धारा
B) अगुल्हास धारा
C) क्युरोशियो धारा
D) हम्बोल्ट धारा

View Answer

Related Questions - 2


भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य की सीमा पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक लम्बी है?


A) राजस्थान
B) जम्मू-कश्मीर
C) गुजरात
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 5


भारत में शुष्क कृषि की फसलों में से सबसे महत्वपूर्ण फसल _______है।


A) धान
B) गेहूं
C) बाजरा
D) कपास

View Answer