Question :
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Answer : A
कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।
कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Answer : A
Description :
A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
Related Questions - 1
पर्वतीय क्षेत्रों में एक से नीचे एक स्थित छोटे-छोटे खेतों पर खेती करने की पद्धति को __________ कहा जाता है।
A) ट्रक फार्मिग
B) ढालू खेती
C) पहाड़ी कृषि
D) समोच्च रेखा कृषि
Related Questions - 2
ओस की उत्पत्ति तब होती है जब
A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।
Related Questions - 3
पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |
A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय
Related Questions - 4
टुंड्रा प्रकार की जलवायु को और किस नाम से जाना जाता है?
A) नम शीत
B) शुष्क मध्यमतापीय
C) नम मध्यमतापीय
D) ध्रुवीय जलवायु
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?
A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर