Question :

कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा मरुद्मिद् है?


A) सरसों का
B) अमरबेल का
C) करील का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में अवस्थित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 5


सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है ?


A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय

View Answer