Question :

कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?


A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती

Answer : B

Description :


लूनी-अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 320 KM लंबाई है।

 

यह अरावली पर्वत में नागपहाड़ी से निकल कर कच्छ के रण में गिरती है।

 

नेयावती कावेरी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?

 

(i) सिन्धु

(ii) गंगा

(iii) ब्रह्मपुत्र

(iv) सतलुज 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 2


दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?

 

(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।

(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।

(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।

(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।


A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


ओबरा किस के लिए जाना जाता है?


A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार

View Answer

Related Questions - 4


खरीफ की फसल काटी जाती है-


A) मार्च में
B) दिसम्बर में
C) नवम्बर के प्रारम्भ में
D) जून के प्रारम्भ में

View Answer

Related Questions - 5


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer