Question :

कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?


A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती

Answer : B

Description :


लूनी-अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 320 KM लंबाई है।

 

यह अरावली पर्वत में नागपहाड़ी से निकल कर कच्छ के रण में गिरती है।

 

नेयावती कावेरी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध ‘अंगुलियोंनुमा (Finger) झील क्षेत्र’ कहाँ स्थित है?


A) आस्ट्रेलिया में
B) आस्ट्रिया में
C) संयुक्त राज्य अमरीका में
D) ब्रिटेन में

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाए जाते हैं?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 3


ग्रीष्म काल में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन सबसे लम्बा होगा ?


A) मुंबई
B) श्रीनगर
C) चेन्नई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 4


कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer