Question :

कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?


A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती

Answer : B

Description :


लूनी-अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 320 KM लंबाई है।

 

यह अरावली पर्वत में नागपहाड़ी से निकल कर कच्छ के रण में गिरती है।

 

नेयावती कावेरी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।


A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 3


भारत में साक्षरता का अनुपात


A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में डाक विभाग की स्थापना कब हुई?


A) 1837
B) 1854
C) 1911
D) 1921

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer