Question :
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती
Answer : B
कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती
Answer : B
Description :
लूनी-अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 320 KM लंबाई है।
यह अरावली पर्वत में नागपहाड़ी से निकल कर कच्छ के रण में गिरती है।
नेयावती कावेरी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?
A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल
Related Questions - 2
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Related Questions - 3
जल के ठोस अवस्था से सीधे ही जलवाष्प में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को _____ कहते हैं |
A) संघनन
B) हिमपात
C) उर्ध्वपातन
D) वर्षण
Related Questions - 4
विख्यात दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान
Related Questions - 5
भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर
A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।