Question :
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती
Answer : B
कौन सी नदी अरावली से निकलती तथा खंभात की खाड़ी में गिरती है?
A) लूनी
B) साबरमती
C) साहिबी
D) नेत्रावती
Answer : B
Description :
लूनी-अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 320 KM लंबाई है।
यह अरावली पर्वत में नागपहाड़ी से निकल कर कच्छ के रण में गिरती है।
नेयावती कावेरी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।
कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 2
भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?
A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन
Related Questions - 3
पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-
A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी
Related Questions - 4
उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा __________से होती है।
A) पश्चिमी विक्षोभों
B) पीछे हटते हुए मानसून
C) व्यापारिक पवनों
D) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
Related Questions - 5
गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?
A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट