Question :

किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

Answer : B

Description :


नार्डिक सबसे अंत में भारत आने वाले प्रजाति हैं जबकि नैग्रिटो सबसे पहले आने वाले प्रजाति हैं. मंगोलायड प्रजाति के लोग उत्तर-पूर्वी भारत में दिखते हैं।


Related Questions - 1


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?


A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान

View Answer

Related Questions - 3


भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-


A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


एक तेल के कुएं तेल, पानी और गैस का नीचे से ऊपर की ओर क्या क्रम पाया जाता है ?


A) पानी, तेल, गैस
B) तेल, गैस,पानी
C) गैस, पानी, तैल
D) पानी, गैस, तेल

View Answer