Question :

किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

Answer : B

Description :


नार्डिक सबसे अंत में भारत आने वाले प्रजाति हैं जबकि नैग्रिटो सबसे पहले आने वाले प्रजाति हैं. मंगोलायड प्रजाति के लोग उत्तर-पूर्वी भारत में दिखते हैं।


Related Questions - 1


भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

View Answer

Related Questions - 2


कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार A प्रकार की जलवायु में न्यूनतम मासिक औसत तापमान कितना होता है?


A) 10 से.
B) 3 से.
C) 22 से.
D) 18 से.

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 4


भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है?


A) अंडमान निकोबार
B) इन्दिरा प्वाइंट
C) लक्षद्वीप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी पर मान्य दिशाओं का आधार मानते हुए कौन से ग्रहों पर सूर्योदय पश्चिम से होगा ?

 

(i) बुद्ध 

(ii) अरुण

(iii) शानि

(iv) शुक्र


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer