Question :

किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

Answer : B

Description :


नार्डिक सबसे अंत में भारत आने वाले प्रजाति हैं जबकि नैग्रिटो सबसे पहले आने वाले प्रजाति हैं. मंगोलायड प्रजाति के लोग उत्तर-पूर्वी भारत में दिखते हैं।


Related Questions - 1


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 2


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य की सीमाएं म्यांमार से नहीं मिलती है?


A) मिजोरम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 4


अपरदन चक्र की _______________ का प्रमुख लक्षण अति कम उच्चावच है।


A) युवावस्था
B) प्रौढ़ावस्था
C) वृद्धावस्था
D) पुनर्युवित अवस्था

View Answer

Related Questions - 5


कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?


A) पालनी
B) नीलगिरि
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer