Question :

किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

Answer : B

Description :


नार्डिक सबसे अंत में भारत आने वाले प्रजाति हैं जबकि नैग्रिटो सबसे पहले आने वाले प्रजाति हैं. मंगोलायड प्रजाति के लोग उत्तर-पूर्वी भारत में दिखते हैं।


Related Questions - 1


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?


A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6

View Answer

Related Questions - 3


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी रेखा भारत से होकर गुजरती है?


A) मकर रेखा
B) कर्क रेखा
C) विषुवत् रेखा
D) आर्कटिक रेखा

View Answer

Related Questions - 5


हिन्द महासागर की गर्म धारा है।


A) लेब्राडोर धारा
B) अगुल्हास धारा
C) क्युरोशियो धारा
D) हम्बोल्ट धारा

View Answer