Question :

किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

Answer : B

Description :


नार्डिक सबसे अंत में भारत आने वाले प्रजाति हैं जबकि नैग्रिटो सबसे पहले आने वाले प्रजाति हैं. मंगोलायड प्रजाति के लोग उत्तर-पूर्वी भारत में दिखते हैं।


Related Questions - 1


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थल है-


A) लेह
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्मकालीन मानसून से सर्वाधिक वर्षण किस क्षेत्र में प्राप्त होता है ?


A) कोरोमंडल तट
B) उत्तर-पूर्वी का पहाड़ी क्षेत्र
C) मध्य भारत की पहाड़ियां
D) पश्चिमी हिमालय

View Answer