Question :

ऐल्यूमिनियम सामान्यतया ________________ के रुप में मिलता है।


A) पायराइट
B) इल्मेनाइट
C) बॉक्साइट
D) शुद्ध धातु

Answer : C

Description :


थायराइट ताँबा का अयस्क है, इल्मेनाइट पूर्वी तट एवं पश्चिमी तट के बालू में पाया जाता है इसका मुख्य भंडार केरल, तमिलनाडु एवं उड़ीसा में है।


Related Questions - 1


कथन (A): प्रत्येक अमावस्य़ा तथा पूर्णमासी को ग्रहण नहीं होता।

कथन (R): चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार पथ पर परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की ठीक व्याख्या करता है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की व्याख्या नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


‘फॉरेस्ट रिसर्च सेन्टर’ का मुख्यालय कहां है?


A) कोलकाता
B) शिमला
C) हैदराबाद
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।

 

कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


भारत में इसाइयों का सर्वाधिक संकेंद्रण (क्षेत्र की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत) किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) नागालैंड

View Answer

Related Questions - 5


नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?


A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी

View Answer