Question :

ऐल्यूमिनियम सामान्यतया ________________ के रुप में मिलता है।


A) पायराइट
B) इल्मेनाइट
C) बॉक्साइट
D) शुद्ध धातु

Answer : C

Description :


थायराइट ताँबा का अयस्क है, इल्मेनाइट पूर्वी तट एवं पश्चिमी तट के बालू में पाया जाता है इसका मुख्य भंडार केरल, तमिलनाडु एवं उड़ीसा में है।


Related Questions - 1


गेहूँ की कृषि के लिए आदर्श तापमान क्या होता है?


A) 20 से. 24 से.
B) 15 से. 20 से.
C) 10 से. 15 से.
D) 25 से. 30 से.

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राज्यों को क्षेत्रफल के अनुसार क्रम में रखें और सही विकल्प का चयन करें-

 

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र


A) B, D, C, A
B) C, D, A, B
C) C, A, D, B
D) C, A, B, D

View Answer

Related Questions - 3


भारत संसार में _____का सबसे बड़ा उत्पादक है।


A) मांस
B) पॉर्क
C) मक्खन तथा घी
D) पनीर

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer