Question :

तांबा – सोना – लोहा – कोयला निम्नलिखित में से किनसे संबंधित हैं?


A) कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी - झरिया
B) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
C) कुद्रेमुख – कोलार – खेतड़ी - झरिया
D) कोलार – खेतड़ी – झरिया - कुद्रेमुख

Answer : B

Description :


खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया


Related Questions - 1


काली मिट्टी पाई जाती है-


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 5


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer