Question :

किस राज्य में नहरों द्वारा सिंचित कुल क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) जम्मू तथा कश्मीर

Answer : B

Description :


नहरों द्वारा सिंचित कुल क्षेत्र सर्वाधिक पंजाब में है।

 

उत्तर प्रदेश में कुएँ एवं नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र है।


Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?

 

(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।

(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।

(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।

(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।


A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं


A) कावारत्ती तथा न्यू मूर
B) ग्रेट अंडमान तथा लिटल निकोबार
C) पाम्बन तथा बैरन
D) नारकोंडम तथा बैरन

View Answer

Related Questions - 4


छोटे से छोटे रास्ते से यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को ___________का अनुसरण करना चाहिए।


A) पवनों
B) नदियों
C) अक्षांश रेखाओं
D) देशान्तर रेखाओं

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?


A) पश्चिमी घाट
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी हिमालय
D) मध्य प्रदेश

View Answer