Question :

भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
C) हिमालय
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


हिमालय पर 3000 से 3700 मीटर की ऊँचाई पर शंकुधारी वन पाए जाते हैं. चीड़, देवदार, स्प्रुस जैसे नुकीली पत्ती वाले वृक्ष इस भाग में पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


देवदार मुख्यतः किन वनों में उगता पाया जाता है ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
B) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
C) कांटेदार वन
D) अल्पाइन वन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर नहीं है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तरांचल

View Answer

Related Questions - 4


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


कच्छ का भूदृश्य है-


A) निम्नस्थ समतल तथा बालुकामय मैदान
B) अच्छी फसल वाली उपजाऊ भूमि
C) केवल बालू
D) पहाड़ी

View Answer