Question :

भारत में शंकुधारी वन कहाँ पाए जाते हैं?


A) मध्य प्रदेश
B) सतपुड़ा पहाड़ियाँ
C) हिमालय
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


हिमालय पर 3000 से 3700 मीटर की ऊँचाई पर शंकुधारी वन पाए जाते हैं. चीड़, देवदार, स्प्रुस जैसे नुकीली पत्ती वाले वृक्ष इस भाग में पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|


A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात

View Answer

Related Questions - 2


चन्दन के वृक्ष सामान्यतया किन वनों में पाए जाते हैं ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार
B) अल्पाइन
C) ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियां
D) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी देश का समय ग्रीनविच मानक समय से ________________ गुणक से भिन्न होता है।


A) दो घंटे
B) एक घंटे
C) आधे घंटे
D) तीन घंटे

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में नहरों द्वारा सिंचित कुल क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) जम्मू तथा कश्मीर

View Answer