Question :

एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

Answer : C

Description :


ATP (Adenocene triphosphate) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु है।


Related Questions - 1


भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?


A) दूध व उत्पाद
B) दालें
C) अनाज
D) सब्जियाँ

View Answer

Related Questions - 2


न्यूरॉन इकाई है -


A) संयोजी ऊतक का
B) पेशी ऊतक
C) एपिथीलियम ऊतक का
D) तंत्रिका ऊतक का

View Answer

Related Questions - 3


DNA की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? 


A) मिशर (Miescher)
B) राबर्ट-कोच
C) फ्लेमिंग
D) आल्टमेन

View Answer

Related Questions - 4


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

View Answer