Question :

एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

Answer : C

Description :


ATP (Adenocene triphosphate) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु है।


Related Questions - 1


किस हार्मोन द्वारा ह्रदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते है?


A) गैस्ट्रिन
B) एड्रीनल
C) पिट्टयूटरी
D) एस्ट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

View Answer

Related Questions - 3


सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है-


A) 250 से 350 मिग्रा
B) 150 से 250 मिग्रा
C) 100 से 150 मिग्रा
D) 50 से 100 मिग्रा

View Answer

Related Questions - 4


गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -


A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन

View Answer

Related Questions - 5


बैक्टीरियोफेज में होता है -


A) केवल प्रोटीन्स
B) कार्बन और नाइट्रोजन
C) न्यूक्लियोप्रोटीन्स
D) डी.एन.ए.

View Answer