Question :

प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) जलवाष्प
D) कार्बन डाईऑक्साइड

Answer : A

Description :


प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा ऑक्सीजन गैस छोड़ी जाती है |

6CO2 + 12H2O Sun Light C6H12O6 + 6O2 + 6H2O

 

* प्रकाश संश्लेषण के लिए CO2, H2O सूर्य का प्रकाश एवं Chlorophyll आवश्यक होता है।


Related Questions - 1


किण्वक है-


A) हार्मोन
B) प्रोटीन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) जैविक उत्प्रेरक

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?


A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

View Answer

Related Questions - 3


आर-एच कारक (Rh-Factor) के खोजवर्ता हैं -


A) रीसस
B) लैण्डस्टीनर
C) बीनर
D) लैण्डस्टीरन एवं बीनर

View Answer

Related Questions - 4


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer