Question :

प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) जलवाष्प
D) कार्बन डाईऑक्साइड

Answer : A

Description :


प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा ऑक्सीजन गैस छोड़ी जाती है |

6CO2 + 12H2O Sun Light C6H12O6 + 6O2 + 6H2O

 

* प्रकाश संश्लेषण के लिए CO2, H2O सूर्य का प्रकाश एवं Chlorophyll आवश्यक होता है।


Related Questions - 1


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer

Related Questions - 2


जलीय अपघटन (Hydrolysis) में ऊर्जा मुक्त होती है


A) ऊष्मा के रुप में
B) गतिज ऊर्जा में
C) प्रकाश ऊजा में
D) विभव ऊर्जा में

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर मे एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है -


A) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
B) सोडियम ऑक्सेलेट (Sodium oxalate)
C) पोटैशियम क्लोराइड (Pot. Chloride)
D) थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin)

View Answer

Related Questions - 5


हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है-


A) खसरा
B) क्षयरोग
C) रेबीज
D) मलेरिया

View Answer