Question :

हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

Answer : B

Description :


Hormone Adrenalin जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है।

 

Adrenatin को Emergency Hormone कहते हैं इसे लड़ो या उड़ो Hormone भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्परिवर्तनवाद (Mutation theroy) प्रस्तुत किया-


A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डल (Mendel)
C) मेण्डल (Mendel)
D) डी व्रिज (De Vries)

View Answer

Related Questions - 3


पेलियेन्टोलॉजी (Paleontology) अध्ययन है -


A) पक्षियों (Birds) का
B) अस्थियों (Bones) का
C) प्राइमेट्स (Primates) का
D) जीवाश्मों (Fossils) का

View Answer

Related Questions - 4


‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?


A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर

View Answer

Related Questions - 5


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer