Question :

हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

Answer : B

Description :


Hormone Adrenalin जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है।

 

Adrenatin को Emergency Hormone कहते हैं इसे लड़ो या उड़ो Hormone भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


पीलिया (Jaundice) का कारण है-


A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)

View Answer

Related Questions - 2


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer

Related Questions - 4


ग्लूकोज के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में ATP अणु उत्पन्न होते हैं -


A) 11
B) 12
C) 36
D) 38

View Answer

Related Questions - 5


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer