Question :

चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

Answer : D

Description :


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं जमने के लिए थ्रोम्बोसाइट्स सहायक होता है।

Lymphocytes एक प्रकार का WBC है जो Body में Antibody का निर्माण करता है।


Related Questions - 1


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 2


यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे, तो उनकी-


A) आधी सन्तानों रंजकहीन होंगी
B) सब सन्तानें रंजकहीन होंगी
C) तीन-चौथाई सन्तानें रंजकहीन होंगी
D) कोई सन्तान रंजकहीन नहीं होगी

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है-


A) खसरा
B) क्षयरोग
C) रेबीज
D) मलेरिया

View Answer

Related Questions - 4


विषाणु होते हैं -


A) आंशिक मृतजीवी (Partial saprophyte)
B) पूर्ण परजीवी (Strictly parasite)
C) पूर्ण मृतजीवी (strictly saprophyte)
D) आंशिक परजीवी (Partial parasite)

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता है-


A) मल्टीपिल एलील्स द्वारा
B) लीथल जीन्स द्वारा
C) पोलीजीन्स द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer