Question :

चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

Answer : D

Description :


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं जमने के लिए थ्रोम्बोसाइट्स सहायक होता है।

Lymphocytes एक प्रकार का WBC है जो Body में Antibody का निर्माण करता है।


Related Questions - 1


ह्रदय (Heart) का काम है-


A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुँचाना
B) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
C) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों मे पम्प करना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 3


एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है-


A) आर्थोपोड के रुप में
B) स्तनियों के रुप में
C) प्रोटोजोअन के रुप में
D) मोलस्क के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


गुणसूत्रों में होता है-


A) केवल प्रोटीन
B) डीएनए तथा प्रोटीन
C) डीएनए, आरएनए तथा हिस्टोन
D) डीएनए, आरएनए, स्टोन तथा अहिस्टोनी प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 5


बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उवर्रक का उपयोग किया जाता है-


A) नाइट्रेट
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्शियम

View Answer