Question :

निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।

 

* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।

* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।

* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।


Related Questions - 1


एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?


A) 250 किग्रा.-300 किग्रा.
B) 300 किग्रा.-400 किग्रा.
C) 100 किग्रा.-150 किग्रा.
D) 1000 किग्रा. से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


कालाजार के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है -


A) जियार्डिया (Giardia)
B) ट्रिपेनोसोमा (Trypanosoma)
C) मोनो सिस्टस (Monocystes)
D) लीशमानिया (Leismania)

View Answer

Related Questions - 3


किस हार्मोन द्वारा ह्रदय स्पंदन तथा रुधिर दाब बढ़ जाते है?


A) गैस्ट्रिन
B) एड्रीनल
C) पिट्टयूटरी
D) एस्ट्रोजन

View Answer

Related Questions - 4


किण्वक है-


A) हार्मोन
B) प्रोटीन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) जैविक उत्प्रेरक

View Answer

Related Questions - 5


जलीय अपघटन (Hydrolysis) में ऊर्जा मुक्त होती है


A) ऊष्मा के रुप में
B) गतिज ऊर्जा में
C) प्रकाश ऊजा में
D) विभव ऊर्जा में

View Answer