Question :

निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।

 

* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।

* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।

* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।


Related Questions - 1


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer

Related Questions - 2


किसके उत्पादन में यीस्ट का उपयोग होता है?


A) इथाइल ऐल्कोहॉल (Ethyl alcohol)
B) एसिटिक एसिड (Acetic acid)
C) पनीर (Cheese)
D) दही (Curd)

View Answer

Related Questions - 3


R.N.A का मुख्य कार्य है-


A) पाचन क्रिया में सहायता करना
B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है-


A) फ्लोएम
B) मज्जा
C) कॉर्टेक्स
D) तनाग्र

View Answer

Related Questions - 5


परागण के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक नहीं है?


A) हवा
B) आग
C) पानी
D) कीट

View Answer