निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?
A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।
* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।
* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।
* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।
Related Questions - 1
बुद्धि भागफल (I.Q) मानसिक आयु का किससे अनुपात होता है?
A) वास्तविक आयु से
B) वास्तविक आयु से और दस से गुणा करके
C) वास्तविक आयु से और सौ से गुणा करके
D) वास्तविक आयु से और सौ से भाग करके
Related Questions - 2
ट्रिपेनोसोमिएसिस (Trypanosomiasis) रोग की वाहक है -
A) लाउस (Louse)
B) सैण्ड मक्खी (Sand fly)
C) शीशी मक्खी (Tse-tse fly)
D) फायर मक्खी (Fire fly)
Related Questions - 3
वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-
A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण
Related Questions - 4
मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?
A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ
Related Questions - 5
‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?
A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर