निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?
A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।
* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।
* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।
* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।
Related Questions - 1
सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?
A) कार्बन मोनोऑक्साइड (Co)
B) ओजोन (O3)
C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
D) फ्लोराइड्स (Fluorides)
Related Questions - 2
पौधों में गैसों का विनिमय किसके द्वारा होता है?
A) स्टोमेटा
B) लेन्टिकल्स
C) क्यूटिकल
D) ये सभी
Related Questions - 3
कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?
A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)
Related Questions - 4
“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?
A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस
Related Questions - 5
‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-
A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को