निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?
A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।
* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।
* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।
* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।
Related Questions - 1
‘अल्पकालिक’ (Ephemeral annuals) एक वर्षीय पौधे वह होते हैं, जो अपना जीवन-चक्र पूरा करते हैं-
A) 40-50 सप्ताह में
B) 50-60 सप्ताह में
C) 20-30 सप्ताह में
D) 6-10 सप्ताह में
Related Questions - 2
खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं -
A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक
Related Questions - 3
अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-
A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से
Related Questions - 4
जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________ को उसमें उड़ेल कर |
A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन
Related Questions - 5
जलीय काई (Water bloom) का कारण है-
A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)