Question :

निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।

 

* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।

* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।

* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।


Related Questions - 1


मेरुदण्ड (वर्टीब्रल) हड्डियों की संख्या होती है-


A) तैंतीस
B) पैंतीस
C) सत्रह
D) उन्नीस

View Answer

Related Questions - 2


भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम सम्भव है-


A) पुनः वन रोपण (Afforestation) से
B) वनों के विनाश (Deforestation) से
C) फसलों के प्रत्यावर्तन (Crop rotation) से
D) चरागाह प्रबन्ध से

View Answer

Related Questions - 3


फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ? 


A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सर्प के विष-दन्त (Poison fangs) हैं-


A) जंभिका दन्त
B) विशिष्ट रचनाएँ
C) पूर्व जंभिका दन्त
D) वोमरीय दन्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

View Answer