Question :

निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णाधता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्णाधत (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।

 

निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।

 

दीर्घ दृष्टि दोष (Long Slightness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।

स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।


Related Questions - 1


दूध से दही जमता है-


A) कवक द्वारा
B) नीले शैवाल से
C) बैक्टीरिया द्वारा
D) हरित कवक द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


एफलाटॉक्सिन नामक विष उत्पन्न किया जाता है-


A) विषाणु द्वारा
B) प्रोटोजोआ द्वारा
C) फंगस द्वारा
D) जीवाणु द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


रूधिर का थक्का (Clot) जमने के लिए आवश्यक है -


A) सोडियम
B) पोटैशियम
C) कैल्शियम
D) मैग्नीशियम

View Answer

Related Questions - 4


ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?


A) 28
B) 38
C) 36
D) 48

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में निम्नलिखित में किसकी अधिकता से ह्रदयघात (Heart attack) होता है?


A) रुक्त यूरिया (Blood urea)
B) कोलेस्ट्राल (Cholesterol)
C) रक्त प्रोटीन (Blood protein)
D) रक्त शर्करा (Blood sugar)

View Answer