Question :

निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?


A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।

 

* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।

* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।

* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।


Related Questions - 1


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer

Related Questions - 2


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer

Related Questions - 3


पेस मेकर का सम्बन्ध है -


A) किडनी
B) दिमाग
C) पांव
D) ह्रदय

View Answer

Related Questions - 4


उपापचय (Metabolism) के परिणामस्वरुप ऊर्जा किस रुप में तुरन्त रखी जाती है ?


A) पाइरुविक अम्ल (Pyruvic Acid)
B) ए.टी.पी. (ATP)
C) ए.डी.पी. (ADP)
D) ग्लूकोज (Glucose)

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-


A) ऑक्सीजन का परिवहन
B) जीवाणुओं का नाश
C) रक्ताल्पता का निवारण
D) लौह का उपयोजन

View Answer