निम्नलिखित में से आँखों के किस दोष को दुरुस्त नहीं किया जा सकता ?
A) मायोपिया
B) हाइपरमेट्रोपिया
C) वर्णांधता
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
वर्णांधता (Colour blindness) को ठीक नहीं किया जा सकता है। यह एक आनुवांशिक रोग है।
* निकट दृष्टि दोष (Short sightedness or Myopia) इस दृष्टि दोष में निकट की वस्तु साफ-साफ दिखायी देती है। किन्तु दूर की वस्तु स्पष्ट दिखायी नहीं देती है। अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष को दूर किया जाता है।
* दीर्घ दृष्टि दोष (Long sightedness या Hypermetropia) इस दोष में दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु निकट की वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है। इस दृष्टि का दोष में उत्तल लेंस का चश्मा लगाना चाहिए।
* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 25 cm है।
Related Questions - 2
जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________ को उसमें उड़ेल कर |
A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन
Related Questions - 3
मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?
A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ
Related Questions - 4
एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?
A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर
Related Questions - 5
शरीर मे सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है -
A) भुजा में (In Arm)
B) जाँघ में (In Thigh)
C) जबड़े में (In Jaw)
D) ह्रदय में (In heart)