Question :

आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

Answer : B

Description :


आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।

Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।

आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।

दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।

दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहता है जिसे कॉर्निया (Cornea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकाश कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।


Related Questions - 1


माइटोकॉन्ड्रिया का मुख्य कार्य है कोशिका (Cell) में-


A) सिक्रिसन
B) एक्सक्रिसन
C) ऑस्मोरेगुलेशन
D) रेस्पिरेशन

View Answer

Related Questions - 2


भारत में हॉकी-स्टिक किससे बनती है ? 


A) melia
B) Morus alba
C) Morus nigra
D) Salix

View Answer

Related Questions - 3


वृद्धि हॉर्मेन (Growth hormone) स्त्रावित होता है -


A) A थाइरॉइड (Thyroid) सें
B) जननांगों (Sex-organs) से
C) ऐड्रीनल (Adrenal) सें
D) पिट्यूटरी (Pituitary) से

View Answer

Related Questions - 4


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer

Related Questions - 5


वायरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer