Question :

आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

Answer : B

Description :


आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।

 

Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।

 

आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।

 

दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।

 

दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहात है जिसे कॉर्निया (Comea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकास कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।


Related Questions - 1


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा जन्तु श्वसन तो करता है, परन्तु श्वसन अंग नही होते ?


A) कॉकरोच
B) मेढक का टैडपोल पार्वा
C) केंचुआ
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्याज है-


A) प्रकंद(राइजोम)
B) बल्ब
C) ट्यूबर
D) कॉर्न

View Answer

Related Questions - 4


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता-


A) हिमोग्लोबिन
B) हैपारीन
C) फाइब्रिनोजेन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer