Question :
A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)
Answer : B
आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-
A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)
Answer : B
Description :
आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।
Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।
आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।
दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।
दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहता है जिसे कॉर्निया (Cornea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकाश कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।
Related Questions - 1
क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-
A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)
Related Questions - 2
लाल रक्त कणिकाओं में कौनसा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है ?
A) प्लेटलेट्स
B) ग्लोबुलिन
C) फाइब्रीनोजिन
D) हीमोग्लोबिन
Related Questions - 3
किसके बीजाणुओं में क्लोरोप्लास्ट होता है?
A) यीस्ट (Yeast)
B) राइजोपस
C) फ्यूनेरिया
D) ड्रायोप्टेरिस (Dryopteris)
Related Questions - 4
पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं -
A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)
Related Questions - 5
जीन (Gene) में होता है-
A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)