Question :

आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

Answer : B

Description :


आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।

Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।

आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।

दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।

दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहता है जिसे कॉर्निया (Cornea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकाश कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।


Related Questions - 1


पक्षी होते हैं -


A) अमोनोटीलिक
B) यूरिओटीलिक
C) यूरिकोटीलिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है ?


A) लीवर में
B) आमाशय में
C) फेफड़ो में
D) किडनी में

View Answer

Related Questions - 4


इंसुलीन निम्नलिखित में मनुष्य के किस अंग से निकलता है?


A) पैंक्रियाज
B) पीट्यूटरी ग्लैण्ड
C) गॉल ब्लेडर
D) लीवर

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रांथि है-


A) थाइमस
B) यकृत्
C) अग्न्याशय
D) प्लीहा (Spleen)

View Answer