Question :

आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

Answer : B

Description :


आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।

Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।

आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।

दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।

दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहता है जिसे कॉर्निया (Cornea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकाश कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसको NPK निर्दिष्ट करती है?


A) नाइट्रोजन, पोटैशियम, काइनेटिन
B) नाइट्रोजन, प्रोटीन, काइनेटिन
C) नाइट्रोजन, प्रोटीन, पोटैशियम
D) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 2


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से अभ्रूणपोषी बीज कौन-सा है?


A) मक्का
B) मटर
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 4


खून में कौन-सा अवयव नहीं होता है?


A) आरo बीo सीo
B) डब्ल्यूo बीo सीo
C) प्लासेन्टा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 5


अनाक्सी श्वसन (Anaerobic respiration) में शर्करा के अपूर्ण आक्सीकरण से क्या बनता है?


A) CO2
B) ग्लूकोज
C) जल + कार्बन डाइऑक्साइड
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer