Question :

आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

Answer : B

Description :


आँख का अन्दरुनी पीछे का भाग दृष्टि पटल (Retina) कहलाता है।

Retina पर प्रतिबिम्ब उल्टा एवं वास्तविक बनता है।

आइरिस के बीच में एक छेद होता है जिसे आँख की पुलती (Pupil) कहते हैं।

दृढ़ पटल के नीचे काले रंग की एक झिल्ली होती है जिसे (Choroid) कहते हैं।

दृढ़ पटल के सामने वाला भाग कुछ उभरा हुआ रहता है जिसे कॉर्निया (Cornea) कहते हैं. नेत्र दान में इसे ही दान किया जाता है। आँख में प्रकाश कॉर्निया से होकर ही प्रवेश करता है।


Related Questions - 1


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में

View Answer

Related Questions - 2


अम्ल वर्षा (Acid rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषक से संयोग करता है, जैसे-


A) CO तथा CO2
B) SO2 तथा SO3
C) ओजोन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


जनन क्षमता में कमी होती है-


A) विटामिन A की कमी से
B) विटामिन B की कमी से
C) विटामिन K की कमी से
D) विटामिन E की कमी से

View Answer

Related Questions - 4


पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

View Answer

Related Questions - 5


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer