Question :

दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है?


A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
B) मांसपेशियों के तन्तुओं में अल्प क्षति
C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
D) लेक्टिक एसिड का अभाव

Answer : D

Description :


दीर्घ कालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में लेक्टिक एसिड की कमी के कारण थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 2


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer

Related Questions - 3


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 4


D.N.A का कृत्रिम संश्लेषण सर्वप्रथम किसने किया था ? 


A) खुराना
B) वाटसन और क्रिक
C) कोनबर्ग
D) निरेनबर्ग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित एन्जाइमों में से कौन-सा सामान्यतया वयस्क मनुष्यों में विद्यमान नहीं है?


A) रेनिन
B) पेप्सिन
C) ट्राइप्सिन
D) एमाइलोप्सिन

View Answer