Question :

दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है?


A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
B) मांसपेशियों के तन्तुओं में अल्प क्षति
C) ग्लूकोज का अवक्षय (Depletion)
D) लेक्टिक एसिड का अभाव

Answer : D

Description :


दीर्घ कालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में लेक्टिक एसिड की कमी के कारण थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


प्रतिजन एक पदार्थ है जो-


A) विष का विषहार के रुप में उपयोग किया जाता है
B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है
C) शरीर के तापमान को कम करता है
D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है

View Answer

Related Questions - 2


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer

Related Questions - 4


लोहे की कमी से पत्ती में होता है-


A) पत्ती शीर्ष में ऊतक क्षय
B) छोटी पत्ती रोग
C) प्रोटीन संश्लेषण की कमी
D) पहले नई पत्तियों में अन्तर्शिरीय हरिमहीनता (Chlorosis) होना

View Answer

Related Questions - 5


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer