Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित की कोशिका, सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है-


A) बैक्टीरियम
B) ब्रेड मोल्ड
C) माइकोप्लाज्मा
D) वायरस

View Answer

Related Questions - 2


पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?


A) वाष्पोत्सर्जन
B) श्वसन
C) अन्तः परासरण
D) प्रकाशसंश्लेषण

View Answer

Related Questions - 3


पादपों को मिट्टी से जो जल मिलता हैं, वह है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)
C) केशिका जल (Capillary)
D) आर्द्रता जल

View Answer

Related Questions - 4


कॉलरा होता है-


A) बैक्टीरिया द्वारा
B) वायरस द्वारा
C) कीटों द्वारा
D) टॉक्सिन द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


समवृत्ति अंग (Analogous organs) हैं-


A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
B) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer