Question :
A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक
Answer : C
प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -
A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक
Answer : C
Description :
- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।
- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।
- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।
- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।
- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।
Related Questions - 1
मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-
A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)
Related Questions - 2
अधिकांश पादप वायरस में जेनेटिक पदार्थ है -
A) डी. एऩ. ए.
B) आर. एन. ए.
C) प्रोटीन
D) लाइसोजाइम
Related Questions - 3
वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?
A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसकी कमी से व्यक्ति को घेंघा नामक रोग हो जाता है?
A) वसा
B) विटामिन
C) आयोडिन
D) प्रोटीन
Related Questions - 5
किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?
A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है