Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


‘लौंग’ जो सामान्य रुप से मसाले के रुप में काम आती है, प्राप्त होती है-


A) जड़ से
B) तने से
C) पुष्प कलिका से
D) फल से

View Answer

Related Questions - 2


‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है -


A) ऊत्तकों में इन्जाइम के निर्माण में
B) उपापचय में आवेजक के रुप में
C) रोगों से रक्षा करने में
D) पाचन क्रिया में

View Answer

Related Questions - 3


रुधिराणु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है ?


A) 60%
B) 80%
C) 90%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है?


A) वरित (मूत्र संबंधी)
B) पाचन
C) श्वसन
D) तंत्रिका

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन-सा अंग श्वसन अंग है?


A) फूल
B) पत्ती
C) जड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer