Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत ________________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

 

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

 

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

 

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है -


A) केंचुआ (Earthworm)
B) मेढक (Frog)
C) हाइड्रा (Hydra)
D) मीन (Fish)

View Answer

Related Questions - 2


एन्थ्रोलॉजी अध्ययन करता है-


A) हड्डियों का
B) तंत्रिका तंत्र का
C) मांसपेशियों का
D) जोड़ों का

View Answer

Related Questions - 3


इसमें से कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत्त है ?


A) टेरिकॉट
B) नॉयलोन
C) रेयान
D) सूत

View Answer

Related Questions - 4


भोजन श्रृंखला का “10 प्रतिशत सिद्धांत” किसने दिया था?


A) विलियम हार्वे
B) मैडम क्यूरी
C) लिंडमान
D) माल्थस

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer