Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत ________________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

 

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

 

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

 

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?


A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में लुप्त पक्षी है -


A) आर्कीओप्टोरिक्स (Archaeopteryx)
B) डोडो (Dodo)
C) आर्की ओराइनिस (Archaeorynis)
D) वस्टर्ड (Bostard)

View Answer

Related Questions - 4


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 5


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer