Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में लिंग सहलग्न (Sex linked) रोग है -


A) क्षय रोग (Tuberculosis)
B) धनुजांघता
C) वर्णान्धता (Colour blindness)
D) निकट दृष्टिता (Short sightedness)

View Answer

Related Questions - 2


‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-


A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसमें वास्तविक केन्द्रक नहीं पाया जाता ?


A) हरा शैलाव
B) कवक
C) लाइकेन
D) जीवाणु

View Answer

Related Questions - 4


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer

Related Questions - 5


मानव-मलेशिया परजीवी के जीवन चक्र के एनाफिलिस को सर्वप्रथम खोजा था -


A) रोनाल्ड रॉस (Ronald Ross) ने
B) वॉन विअर (Von-Beer)
C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (A. Fleming) ने
D) सैली (Sally) ने

View Answer