Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?


A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)

View Answer

Related Questions - 2


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


मलेरिया के लिए महत्वपूर्ण दवा ‘कुनैन’ निष्कासित होती है -


A) लौंग से
B) लाल चीटियों से
C) सिन्कोना की छाल से
D) तुलसी की छाल से

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर का थक्का (Clot) जमने के लिए आवश्यक है -


A) सोडियम
B) पोटैशियम
C) कैल्शियम
D) मैग्नीशियम

View Answer

Related Questions - 5


जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं ? 


A) विश्व जनसंख्या दिवस
B) विश्व पर्यावरण दिवस
C) विश्व स्वच्छता दिवस
D) वन संरक्षण दिवस

View Answer