Question :

प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत _________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

Answer : C

Description :


- प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत होते हैं। इन चारों में नुकीला दाँत को रदनक (Canine) कहा जाता है।

 

- Canine भोजन (मांस) को चीरने एवं फाड़ने का कार्य करता है।

- Incisor (I) इससे भोजन को काटा जाता है।

- Premolar (PM) एवं Molar (M) से भोजन को चबाया जाता है।

- हाथी के ऊपरी दो Incisor मुख से बाहर निकलता है जिसे Tusk कहते हैं।


Related Questions - 1


बन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) स्थित है-


A) मद्रास (Madras) में
B) कलकत्ता (Calcutta) में
C) शिमला (Shimla) में
D) देहरादून (Dehradun) में

View Answer

Related Questions - 2


1 मोल ग्लूकोज के सम्पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु ए. टी. पी. बनते हैं?


A) 28
B) 40
C) 52
D) 36

View Answer

Related Questions - 3


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 4


सिनकोना (Cinchona officinalis) के पौधे के किस भाग से मलेरिया की औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है?


A) पत्ती
B) तना
C) छाल (Bark)
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक के लेखक थे -


A) ओपेरिन
B) मेण्डेल
C) डार्विन
D) लैमार्क

View Answer