Question :

दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अम्बुज-अम्बुधि


A) बादल-कमल
B) समुद्र-बादल
C) कमल-समुद्र
D) भ्रमर-मकरन्द

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


‘मीनाक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है -


A) सुन्दरी
B) दुर्गा
C) मछली
D) लक्ष्मी

View Answer

Related Questions - 2


अपनी डफली अपना राग का अर्थ है -


A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना

View Answer

Related Questions - 3


चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?


A) वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा
B) मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका
C) शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता
D) इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित

View Answer

Related Questions - 4


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 5


शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।

 

Address


A) पता
B) सूचना
C) अभिभाषण
D) सम्बोधन

View Answer