Question :

एनएफएल के प्रसिद्ध क्वार्टरबैक खिलाड़ी रोमन गेब्रियल का निधन हो गया वह किस मूल के थे?


A) भारतीय
B) फिलिपिनो
C) चीनी
D) जापानी

Answer : B

Description :


रोमन इल्दोन्ज़ो गेब्रियल जूनियर (Roman Ildonzo Gabriel Jr.)  एक अमेरिकी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया. 83 वर्षीय गेब्रियल नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में क्वार्टरबैक थे. उनका जन्म 5 अगस्त, 1940 को अमेरिका में हुआ था. वह एनएफएल में पहले फिलिपिनो-अमेरिकी थे. 


Related Questions - 1


भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और बिजली) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में हुई?


A) उत्तराखंड
B) अरुणाचल प्रदेश
C) सिक्किम
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है? 


A) नवाज शरीफ
B) यूसुफ रजा गिलानी
C) इमरान खान
D) हिना रब्बानी खार

View Answer

Related Questions - 3


आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?


A) माइकल मार्टिन
B) साइमन हैरिस
C) माइकल मैकग्राथ
D) लियो वराडकर

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे हैं?


A) केन्या
B) मिस्र
C) श्रीलंका
D) गुयाना

View Answer

Related Questions - 5


किसे हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?


A) अतुल गर्ग
B) अजय कुमार सिन्हा
C) रमेश कुशवाहा
D) सौरभ गर्ग

View Answer