Question :

स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?


A) चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
B) टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
C) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)
D) दुबई हवाई अड्डा

Answer : C

Description :


दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HIA) स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट्स अवार्ड्स 2024 (Skytrax World Airport Awards) में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड अपने नाम किया. हमाद एयरपोर्ट ने 12 बार के चैंपियन, सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया. साथ ही लगातार दूसरी बार खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड भी जीता. भारत का दिल्ली एयरपोर्ट बेस्ट एयरपोर्ट लिस्ट में 36वें नंबर पर रहा.


Related Questions - 1


कार्गो वॉल्यूम के मामले में भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा बन गया है?


A) दीनदयाल बंदरगाह
B) पारादीप बंदरगाह
C) कांडला बंदरगाह
D) मैंगलोर बंदरगाह

View Answer

Related Questions - 2


'शक्ति-संगीत और नृत्य का महोत्सव' का आयोजन किसके द्वारा किया जायेगा?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) वैश्विक संगीत संस्थान
C) स्वर्णभूमि संगीत अकादमी
D) आईफा

View Answer

Related Questions - 3


ज्वालामुखी माउंट एरेबस हाल ही में चर्चा में रहा, यह किस महाद्वीप में स्थित है?


A) एशिया
B) उत्तरी अमेरिका
C) अंटार्कटिका
D) यूरोप

View Answer

Related Questions - 4


नेशनल मेरीटाइम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 03 अप्रैल
B) 04 अप्रैल
C) 05 अप्रैल
D) 06 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 5


काठिया गेहूं जिसे हाल ही में जीआई टैग दिया गया है किस राज्य से सम्बंधित है?


A) हरियाण
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer