स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?
A) चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
B) टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
C) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)
D) दुबई हवाई अड्डा
Answer : C
Description :
दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HIA) स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट्स अवार्ड्स 2024 (Skytrax World Airport Awards) में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड अपने नाम किया. हमाद एयरपोर्ट ने 12 बार के चैंपियन, सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया. साथ ही लगातार दूसरी बार खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड भी जीता. भारत का दिल्ली एयरपोर्ट बेस्ट एयरपोर्ट लिस्ट में 36वें नंबर पर रहा.
Related Questions - 1
हाल ही में किसे टाटा इंटरनेशनल का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
A) रविचंद्रन आनंद
B) महेश कुमार सिन्हा
C) राजीव सिंघल
D) आनंद सेन
Related Questions - 2
ज्वालामुखी माउंट एरेबस हाल ही में चर्चा में रहा, यह किस महाद्वीप में स्थित है?
A) एशिया
B) उत्तरी अमेरिका
C) अंटार्कटिका
D) यूरोप
Related Questions - 3
हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
A) नवाज शरीफ
B) यूसुफ रजा गिलानी
C) इमरान खान
D) हिना रब्बानी खार
Related Questions - 4
गुजरात की किस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है?
A) सूरत
B) गांधीनगर
C) पूर्व अहमदाबाद
D) राजकोट
Related Questions - 5
यूएस-इंडिया टैक्स फोरम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
A) तरुण बजाज
B) आकाशदीप गोयल
C) राजेश तनेजा
D) विनय कुमार सिन्हा