"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?
A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर
Answer : B
Description :
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हाल ही में नई दिल्ली में "नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सहयोग से विकसित किया है. यह लगभग 30 वर्षों (1990-91 से 2022-23) की अवधि में सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का व्यापक भंडार प्रदान करता है.
Related Questions - 1
पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण
Related Questions - 2
हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Related Questions - 3
हाल ही में ब्रिक्स की 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई थी?
A) भारत
B) रूस
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ब्राज़ील
Related Questions - 4
टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सूर्यकुमार यादव
D) केएल राहुल
Related Questions - 5
'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
A) बिप्लब देब
B) माणिक साहा
C) रामेश बौद्ध
D) सुदीप रॉय बर्मन