हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
A) अग्नि-4
B) अग्नि-5
C) त्रिशूल
D) नाग
Answer : B
Description :
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल फ्लाइट टेस्ट किया. अग्नि-5 मिसाइल, 5,500 से 5,800 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है.
Related Questions - 1
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'
Related Questions - 2
अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?
A) हबीबुल बाशर
B) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C) नितिन मेनन
D) मोईन खान
Related Questions - 3
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
A) 100 करोड़
B) 150 करोड़
C) 250 करोड़
D) 350 करोड़
Related Questions - 4
हाल ही में चर्चा में रही 'डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024' निम्न में से किसके द्वारा जारी की गई है?
A) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
B) नीति आयोग
C) यूएनडीपी
D) वी-डेम संस्थान
Related Questions - 5
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ कहां किया?
A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) कोलकाता
D) चेन्नई