Question :

हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?


A) अग्नि-4
B) अग्नि-5
C) त्रिशूल
D) नाग

Answer : B

Description :


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल फ्लाइट टेस्ट किया. अग्नि-5 मिसाइल, 5,500 से 5,800 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली एक इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है. 


Related Questions - 1


इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?


A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'

View Answer

Related Questions - 2


अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?


A) हबीबुल बाशर
B) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C) नितिन मेनन
D) मोईन खान

View Answer

Related Questions - 3


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?


A) 100 करोड़
B) 150 करोड़
C) 250 करोड़
D) 350 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में चर्चा में रही 'डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024' निम्न में से किसके द्वारा जारी की गई है?


A) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
B) नीति आयोग
C) यूएनडीपी
D) वी-डेम संस्थान

View Answer

Related Questions - 5


केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ कहां किया?


A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) कोलकाता
D) चेन्नई

View Answer