हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?
A) गुलज़ार
B) अमिताभ कान्त
C) प्रभा वर्मा
D) खुशवंत सिंह
Answer : C
Description :
प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार प्रभा वर्मा को उनके काव्य उपन्यास 'रौद्र सात्विकम' के लिए केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2023 से सम्मानित किया जाएगा. साल 1991 में स्थापित, सरस्वती सम्मान देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है. यह हर साल किसी भारतीय भाषा में लिखी गई और पिछले 10 वर्षों के भीतर प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है.
Related Questions - 1
हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) मेक्सिको
C) इटली
D) केन्या
Related Questions - 2
एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया?
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) सेशेल्स
D) जापान
Related Questions - 3
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
A) मनिका बत्रा
B) शरत कमल
C) सौरभ चौधरी
D) नीरज चोपड़ा
Related Questions - 4
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'
Related Questions - 5
हाल ही में 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से किसे सम्मानित किया गया?
A) नीता अंबानी
B) जया बच्चन
C) माधुरी दीक्षित नेने
D) स्मृति ईरानी