एक्सरसाइज कटलैस एक्सप्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया गया?
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) सेशेल्स
D) जापान
Answer : C
Description :
मल्टीनेशनल एक्सरसाइज 'कटलैस एक्सप्रेस' (Cutlass Express) 2024 का आयोजन 26 फरवरी से 08 मार्च 2024 तक सेशेल्स के पोर्टविक्टोरिया में आयोजित किया गया. भारतीय नौसेना के जहाज 'आईएनएस तीर' ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया. इस अभ्यास में 16 देशों ने भाग लिया. भारतीय नौसेना साल 2019 से इस अभ्यास में भाग ले रही है.
Related Questions - 1
किसे हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
A) संजय मुखर्जी
B) अजय कुमार
C) राजीव कुमार
D) महेश चक्रवर्ती
Related Questions - 2
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
A) चंडीगढ़
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) जयपुर
Related Questions - 3
भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?
A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप
Related Questions - 4
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) एग्रीएक्सलैब
B) अराव एग्रीटेक
C) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
D) क्रॉफार्म
Related Questions - 5
किस केन्द्रीय मंत्री ने जन औषधि केंद्रों के लिए क्रेडिट सहायता कार्यक्रम लांच किया?
A) डॉ. मनसुख मंडाविया
B) स्मृति ईरानी
C) अनुराग ठाकुर
D) गिरिराज सिंह