Question :

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?


A) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
B) किलियन मर्फी
C) जॉनी बर्न
D) क्रिस्टोफर नोलन

Answer : B

Description :


एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (96th Academy Awards) की घोषणा कर दी गयी है. लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर ने इस अवार्ड शो में अपना जलवा बिखेरते हुए 7 अवार्ड अपने नाम किये. फिल्म ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया. 'बार्बी' को ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. 'व्हाट वॉज आई मेड फॉर?' गाने के लिए बिली एलीश और फिनीस को अवॉर्ड मिला है. 


Related Questions - 1


एक्सरसाइज 'समुद्र लक्ष्मण' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?


A) श्रीलंका
B) मलेशिया
C) इंडोनेशिया
D) जापान

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में चर्चा में रही 'महतारी वंदन योजना' किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) असम
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 3


इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?


A) नवीन जिंदल
B) गौतम अडानी
C) रतन टाटा
D) दीपक मेहता

View Answer

Related Questions - 4


न्यूजीलैंड के लिए वर्ष के उत्कृष्ट पुरुष क्रिकेटर के सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?


A) टिम साउदी
B) रचिन रवींद्र
C) डेरिल मिशेल
D) विल यंग

View Answer

Related Questions - 5


इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?


A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'

View Answer