Question :

 विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया?


A) उज्जैन
B) वाराणसी
C) जयपुर
D) पटना

Answer : A

Description :


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल गणना के केंद्र माने जाने वाले उज्जैन (मध्य प्रदेश) में लगाई गई विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया. इस वैदिक घड़ी की स्थापना जीवाजी वेधशाला के निकट जंतर मंतर के भीतर 85 फुट के टॉवर पर स्थापित की गयी है. इस घड़ी की आधारशिला 6 नवंबर, 2022 को तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रखी थी.  


Related Questions - 1


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में 'जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र' की आधारशिला रखी?


A) बिहार
B) झारखंड
C) असम
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 2


स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना कहां की गयी?


A) पुणे
B) सूरत
C) हिसार
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) यूएसए
D) कनाडा

View Answer

Related Questions - 4


इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?


A) अश्मिता चालिहा
B) नाहिद दिवेचा
C) मालविका बंसोड़
D) अपर्णा बालन

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?


A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप

View Answer