Question :

हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक एएसटीडीएस टग का उद्घाटन किसने किया?


A) राजनाथ सिंह
B) अमित शाह
C) अनुराग ठाकुर
D) सर्बानंद सोनोवाल

Answer : D

Description :


केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया. ओशन ग्रेस, मेड-इन-इंडिया एएसटीडीएस टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) है जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने तैयार किया है. इसका विकास ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत किया गया है.  


Related Questions - 1


रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) विनय कुमार
B) परसोत्तम रुपाला
C) अजय नागर
D) आर के अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?


A) पवन दावुलुरी
B) टी राजकुमारन
C) आदित्य गांगुली
D) शिवकुमार सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


 सैन्य गठबंधन नाटो का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?


A) ब्राजील
B) यूएई
C) अल्बानिया
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 4


किस केन्द्रीय मंत्री ने नीति आयोग के प्लेटफॉर्म 'नीति फॉर स्टेट्स' को लॉन्च किया?


A) अमित शाह
B) राजनाथ सिंह
C) अश्विनी वैष्णव
D) अनुराग ठाकुर

View Answer

Related Questions - 5


विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 19 मार्च
B) 20 मार्च
C) 21 मार्च
D) 22 मार्च

View Answer