Question :

हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक एएसटीडीएस टग का उद्घाटन किसने किया?


A) राजनाथ सिंह
B) अमित शाह
C) अनुराग ठाकुर
D) सर्बानंद सोनोवाल

Answer : D

Description :


केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया. ओशन ग्रेस, मेड-इन-इंडिया एएसटीडीएस टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) है जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने तैयार किया है. इसका विकास ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत किया गया है.  


Related Questions - 1


'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, इस समिति के अध्यक्ष कौन है?


A) रघुराम राजन
B) रामनाथ कोविंद
C) सौम्या स्वामीनाथन
D) उर्जित पटेल

View Answer

Related Questions - 2


इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?


A) अश्मिता चालिहा
B) नाहिद दिवेचा
C) मालविका बंसोड़
D) अपर्णा बालन

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?


A) गुलज़ार
B) अमिताभ कान्त
C) प्रभा वर्मा
D) खुशवंत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की?  


A) 6.4 प्रतिशत
B) 7.4 प्रतिशत
C) 8.4 प्रतिशत
D) 9.4 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?


A) जापान
B) मेक्सिको
C) इटली
D) केन्या

View Answer