Question :

हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक एएसटीडीएस टग का उद्घाटन किसने किया?


A) राजनाथ सिंह
B) अमित शाह
C) अनुराग ठाकुर
D) सर्बानंद सोनोवाल

Answer : D

Description :


केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'ओशन ग्रेस' नामक 60टी बोलार्ड पुल टग और मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया. ओशन ग्रेस, मेड-इन-इंडिया एएसटीडीएस टग (बड़े जहाजों को खिंचने वाली छोटी नाव) है जिसे कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने तैयार किया है. इसका विकास ग्रीन टग ट्रांज़िशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के तहत किया गया है.  


Related Questions - 1


हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?


A) जापान
B) मेक्सिको
C) इटली
D) केन्या

View Answer

Related Questions - 2


भारत के पहले स्माल स्केल एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?


A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) विनय कुमार
B) परसोत्तम रुपाला
C) अजय नागर
D) आर के अग्रवाल

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया?


A) आयरलैंड
B) फ़िनलैंड
C) पुर्तगाल
D) स्पेन

View Answer

Related Questions - 5


भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी कौन बने है?


A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) रविचंद्रन अश्विन
D) रविन्द्र जडेजा

View Answer