हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
A) 75
B) 78
C) 125
D) 134
Answer : D
Description :
मानव विकास पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत 134वें स्थान पर है. वहीं भारत एक पड़ोसी चीन और श्रीलंका, उच्च मानव विकास श्रेणी में क्रमशः 75वें और 78वें स्थान पर हैं. भारत को 'मध्यम मानव विकास' के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. भूटान 125वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है.
Related Questions - 1
इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 18 मार्च
B) 19 मार्च
C) 20 मार्च
D) 21 मार्च
Related Questions - 2
हाल ही में 'याउंडे डिक्लेरेशन' चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?
A) साइबर सुरक्षा
B) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
C) समुद्रीय सुरक्षा
D) मलेरिया रोग
Related Questions - 3
रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) विनय कुमार
B) परसोत्तम रुपाला
C) अजय नागर
D) आर के अग्रवाल
Related Questions - 4
एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) ऋषिकेश
B) शिमला
C) देहरादून
D) श्रीनगर
Related Questions - 5
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया?
A) केन्या
B) दक्षिण अफ्रीका
C) अर्जेंटीना
D) डोमिनिकन गणराज्य