हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
A) 75
B) 78
C) 125
D) 134
Answer : D
Description :
मानव विकास पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत 134वें स्थान पर है. वहीं भारत एक पड़ोसी चीन और श्रीलंका, उच्च मानव विकास श्रेणी में क्रमशः 75वें और 78वें स्थान पर हैं. भारत को 'मध्यम मानव विकास' के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. भूटान 125वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है.
Related Questions - 1
किस केन्द्रीय मंत्री ने जन औषधि केंद्रों के लिए क्रेडिट सहायता कार्यक्रम लांच किया?
A) डॉ. मनसुख मंडाविया
B) स्मृति ईरानी
C) अनुराग ठाकुर
D) गिरिराज सिंह
Related Questions - 2
नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस
Related Questions - 3
हाल ही में खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
A) अनुराग ठाकुर
B) अर्जुन राम मेघवाल
C) स्मृति ईरानी
D) किरण रिजिजू
Related Questions - 4
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'
Related Questions - 5
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किसे अपना नया कप्तान बनाया है?
A) पैट कमिंस
B) शिखर धवन
C) डेविड वार्नर
D) एडन मार्करम