अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?
A) हबीबुल बाशर
B) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C) नितिन मेनन
D) मोईन खान
Answer : B
Description :
बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (Sharfuddoula Ibne Shahid) हाल ही में अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए है. वहीं भारत के नितिन मेनन पांचवीं बार इस पैनल में शामिल हुए है. मेनन, 12-सदस्यीय क्लब में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं.
Related Questions - 1
हाल ही में 'याउंडे डिक्लेरेशन' चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?
A) साइबर सुरक्षा
B) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
C) समुद्रीय सुरक्षा
D) मलेरिया रोग
Related Questions - 2
ट्राई ने 'मशीन-टू-मशीन संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' सिफारिशें जारी की है, ट्राई की स्थापना कब हुई थी?
A) 1990
B) 1995
C) 1997
D) 2000
Related Questions - 3
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
A) जे-पाल
B) नीति आयोग
C) वर्ल्ड बैंक
D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
Related Questions - 4
सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है?
A) चीन
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) ईरान
Related Questions - 5
हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
A) अग्नि-4
B) अग्नि-5
C) त्रिशूल
D) नाग