सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है?
A) शालिज़ा धामी
B) शिवा चौहान
C) दीपिका मिश्रा
D) सुमन कुमारी
Answer : D
Description :
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं. सुमन ने हाल ही में इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में आठ सप्ताह का स्नाइपर कोर्स पूरा किया और 'प्रशिक्षक ग्रेड' हासिल किया. सुमन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली है. वह साल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुईं थी.
Related Questions - 1
भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) यूएसए
D) कनाडा
Related Questions - 2
भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 'भारत-शक्ति' का आयोजन कहां किया जायेगा?
A) श्रीनगर
B) उधमपुर
C) जैसलमेर
D) अल्मोड़ा
Related Questions - 3
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन नया सदस्य बना है?
A) पनामा
B) केन्या
C) चिली
D) अर्जेंटीना
Related Questions - 4
भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ 'सी डिफेंडर्स-2024' का आयोजन करेगा?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) रूस
D) यूएसए
Related Questions - 5
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) एग्रीएक्सलैब
B) अराव एग्रीटेक
C) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
D) क्रॉफार्म