Question :

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है?


A) शालिज़ा धामी
B) शिवा चौहान
C) दीपिका मिश्रा
D) सुमन कुमारी

Answer : D

Description :


सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं. सुमन ने हाल ही में इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में आठ सप्ताह का स्नाइपर कोर्स पूरा किया और 'प्रशिक्षक ग्रेड' हासिल किया. सुमन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली है. वह साल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुईं थी. 


Related Questions - 1


हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?


A) 80
B) 90
C) 99
D) 102

View Answer

Related Questions - 2


किस केन्द्रीय मंत्री ने नीति आयोग के प्लेटफॉर्म 'नीति फॉर स्टेट्स' को लॉन्च किया?


A) अमित शाह
B) राजनाथ सिंह
C) अश्विनी वैष्णव
D) अनुराग ठाकुर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन है?


A) डेनमार्क
B) जर्मनी
C) फिनलैंड
D) आइसलैंड

View Answer

Related Questions - 4


इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?


A) अश्मिता चालिहा
B) नाहिद दिवेचा
C) मालविका बंसोड़
D) अपर्णा बालन

View Answer

Related Questions - 5


नए चुनाव आयुक्त के रूप में किसे चुना गया है?


A) सुखबीर संधु
B) ज्ञानेश कुमार
C) राजीव सिन्हा
D) (a) और (b) दोनों

View Answer