Question :

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है?


A) शालिज़ा धामी
B) शिवा चौहान
C) दीपिका मिश्रा
D) सुमन कुमारी

Answer : D

Description :


सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं. सुमन ने हाल ही में इंदौर के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में आठ सप्ताह का स्नाइपर कोर्स पूरा किया और 'प्रशिक्षक ग्रेड' हासिल किया. सुमन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली है. वह साल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुईं थी. 


Related Questions - 1


हाल ही में 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से किसे सम्मानित किया गया?


A) नीता अंबानी
B) जया बच्चन
C) माधुरी दीक्षित नेने
D) स्मृति ईरानी

View Answer

Related Questions - 2


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है?


A) अजय काला
B) रमेश चन्द्र शर्मा
C) बी साईराम
D) वी के सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) ए.एस. राजीव
B) राजीव कुमार
C) अनूप अवस्थी
D) अजय सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?


A) पवन दावुलुरी
B) टी राजकुमारन
C) आदित्य गांगुली
D) शिवकुमार सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


किसे हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) संजय मुखर्जी
B) अजय कुमार
C) राजीव कुमार
D) महेश चक्रवर्ती

View Answer