Question :

भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है?


A) मिनिकॉय
B) अगत्ती
C) a और b दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भारत सरकार ने लक्षद्वीप के अगत्ती और मिनिकॉय द्वीपों पर अपने नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4-5 मार्च को मिनिकॉय में इसका उद्घाटन करेंगे. भारत ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. मिनिकॉय द्वीप नौ डिग्री चैनल पर स्थित हैं. मिनिकॉय द्वीप मालदीव से मात्र 524 किलोमीटर दूर है. 


Related Questions - 1


द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस 2024 में किसे 'बेस्ट ग्रीन बॉन्ड-कॉर्पोरेट' अवार्ड दिया गया?


A) हिंडाल्को
B) आरईसी लिमिटेड
C) आईओसीएल
D) टाटा पॉवर

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?


A) कृषि
B) पत्रकारिता
C) अभिनय
D) चिकित्सा

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले किसे अपना उप-कप्तान बनाया है?


A) रवि विश्नोई
B) निकोलस पूरन
C) क्रुणाल पंड्या
D) आवेश खान

View Answer

Related Questions - 4


किस केन्द्रीय मंत्री ने 'बीएसई एक्सपो-2024' का उद्घाटन किया?


A) एस जयशंकर
B) पीयूष गोयल
C) ज्योतिरादित्य सिंधिया
D) अनुराग सिंह ठाकुर

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य कौन-सा देश बना है?


A) माल्टा
B) चिली
C) अल्बानिया
D) कतर

View Answer