Question :

अजमेर की फॉय सागर झील का नया नाम क्या है?


A) सूर्य सागर
B) शिव सागर
C) वरुण सागर
D) भारत सागर

Answer : C

Description :


राजस्थान सरकार ने औपनिवेशिक काल के नामों को हटाने के अपने प्रयास के तहत अजमेर में फॉय सागर झील का नाम बदलकर वरुण सागर कर दिया है। झील की नई पहचान को सम्मान देने के लिए झील के पास एक घाट और भगवान वरुण की एक प्रतिमा बनाने की भी योजना बनाई गई है।


Related Questions - 1


किसे हाल ही में पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किया गया है? 


A) नृपेन्द्र मिश्रा
B) अजय भल्ला
C) शक्तिकांत दास
D) राजीव सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?


A) 'मित्रा'
B) 'सजग'
C) 'समर्थ'
D) 'रोचक'

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता के लिए कितने US डॉलर की घोषणा की गयी है?


A) 2.14 मिलियन
B) 2.24 मिलियन
C) 2.34 मिलियन
D) 2.44 मिलियन

View Answer

Related Questions - 5


खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय द्वारा हाल ही में आयोजित वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) नए कर सुधारों पर चर्चा करना
B) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
C) बजट आवंटन पर चर्चा करना
D) खान मंत्रालय की नीतियों की समीक्षा करना

View Answer